Blogging

Adsense Customers care को अपनी समस्याओं के लिए कैसे संपर्क करें।

Adsense Customers care : अगर आप भी adsense का उपयोग करके अपने ब्लॉग से एअर्निंग करते हैं तो आपने भी कभी ना कभी आपने एडसेंस अकॉउंट में किसी न किसी प्रॉब्लम को जरूर फेस किया होगा, और ऐसी स्थिति में आप सोचते हैं कि आखिरकार Adsense Customers care को अपने queries के लिए संपर्क कैसे करें। तो आज हम इस पोस्ट में आपकी इसी समस्या को दूर करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं की आप Adsense Customers care for queries के लिए कैसे संपर्क कर सकते हैं।

उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप एडसेंस के कस्टमर केयर को फोन कॉल से संपर्क करना चाहते हैं तो ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपना कोइ भी ऑफिसियल मोबाइल नंबर या ईमेल अड्रेस किसी भी यूजर के लिए जारी नहीं किया है।

Adsense Customers care को अपने queries के लिए सम्पर्क कैसे करें?

अगर आप भी एडसेंस के कस्टमर केयर को अपने किसी queries के लिए संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से उसके एडसेंस के कस्टमर केयर को सम्पर्क कर सकते हैं, और अपने queries के बारे में पूछ सकते हैं।

सबसे पहले आपको एडसेंस के ऑफिसियल  help वाले pages पर जाना है। और उसके लिए आप https://support.google.com/adsense/ इस लिंक पर क्लिक कर वहाँ तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

और उसके बाद आपको कम्युनिटी वाले सेक्शन मे जाना है और वहां आपको नीचे स्क्रॉल करने पर ask now का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके अपने queries को टाइप करना है और फिर अपने क़ुएरीज को अच्छे से describe करने के बाद वहाँ पोस्ट बटन पर क्लिक कर के सबमिट करा देना है।

और जैसे ही आप अपने queries वहाँ कम्युनिटी वाले सेक्शन मे पोस्ट करते हैं तो आपको 24 घंटे के भीतर ऐडसेंस के कस्टमर द्वारा रिप्लाई आ जाता है। और इस तरह से आप अपने queries के बारे मे एडसेंस के कस्टमर केयर से पूछ सकते हैं।

Note : वैसे एडसेंस के help पेज पर आपको सभी प्रकार के जेनरल queries कि एक्सप्लेनेशन पहले से हीं उस पेज पर देखने को मिल जाएगा।

वहीं अगर आप एडसेंस के कस्टमर केयर को अपने इनवेलिड क्लिक के वजह से हुई एडसेंस डिसेबल के लिए संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एडसेंस के help pages पर हीं एक Invalid traffic appeal form का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, जिसको की भर कर आप अपने disabled adsense account के बारे मे जान सकते हैं।

अगर आपको Invalid traffic appeal form भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए आप इस पोस्ट ” Invalid traffic appeal form कैसे भरें?” को पढ़ सकते हैं, और इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको एडसेंस के कस्टमर केयर से अपने queries को लेकर संपर्क करने में बहुत मदद मिलेगा, बाकी किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें।

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button