Education

[नई प्रक्रिया] Online Gst Registration साल 2022 में कैसे करें।

GST Registration Process 2022 : जब भी हम कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए सोचते हैं या फिर शुरू करते हैं तो ऐसी परिस्थिति में आपको उस बिजनेस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना बहुत जरूरी होता है, जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना बहुत कठिन काम नहीं होता है इसे आप खुद ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं अपने बिजनेस के लिए जीएसटी नंबर पा सकते हैं। तो अगर आपको भी ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं और ऑनलाइन gst रजिस्ट्रेशन के पूरा प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Gst Registration process in hindi 2022

और उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन खासतौर पर उन कारोबारियों के लिए कराना बहुत जरूरी होता है जिनके बिजनेस का टर्नओवर सालाना 20 लाख से ज्यादा है, या जो इन क्षमताओं के साथ या बड़े अस्तर पर Business शुरू करते हैं तो उनके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। और इस जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को उन कारोबारियों को 30 दिनों के भीतर करा लेना होता है जब उनका बिजनेस जीएसटी के दायरे में आ जाता है।

और अगर आप इसे 30 दिनों के भीतर जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं तो ऐसे इस्थिति मे उन्हें कुछ सरकार को पेनाल्टी देनी होती है जो कि 10000 से लेकर 25000 तक के बीच में होता है।

और एक बार जब आप अपने बिजनेस के लिए gst रजिस्ट्रेशन हासिल कर लेते हैं तब वह permanent हो जाता। जब तक कि इसे आपकी तरफ से surrender नही किया जाता, या नियमों के गंभीर उल्लंघन पर cancelled या suspended या वापस नहीं लिया जाता है।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन फीस (Gst Registration fees)

वही अगर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने में लगने वाली किसके बारे में बात किया जाए तो आपकों जीएसटी रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन सरकार कों 1000 रूपये का भुगतान करना होगा जो कि आप ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents for Gst Registration 2022

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को रखना बहुत जरूरी होता है। उसके बाद ही आपको रजिस्ट्रेशन की आगे की प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए।

  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • रेंट एग्रीमेंट
  • मालिक और कर्मचारियों के पासपोर्ट साइज फोटो
  • ऑफिस और जगह के फोटो
  • जगह के मालिकाना हक के पहचान पत्र
  • सिगनेचर के फोटो

इन सबके अलावा अगर कोई और डॉक्यूमेंट की जानकारी आपको वहां पूछा जाएगा तो उससे भी वहां भरना बहुत जरूरी होता है।

नया बिजनेस के लिए Online Gst Registration करने की पूरी प्रक्रिया।

अगर आप भी अपने नए बिजनेस के लिए ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए gst रजिस्ट्रेशन के ऑफिशल वेबसाइट 👉 https://www.gst.gov.in/ 👉 पर जाना होगा, और उसके बाद click on 👉 सर्विसेज 👉रजिस्ट्रेशन 👉New रजिस्ट्रेशन।

उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में पूछा जाएगा जैसे कि “नाम पैन नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर” इत्यादि। उसके बाद 👉 इन सभी जानकारी सही से भर कर आगे proced बटन पर क्लिक कर दीजिए।

उसके बाद आपकी पहचान की सत्यापन के लिए आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर 👉 एक otp जाएगा उस OTP Number को सही से भर कर कंफर्म पर क्लिक करें, फिर 👉 जैसे ही आपके द्वारा दिए गए otp नंबर का सत्यापन हो जाता है तो फिर आपके नंबर पर एक ARN (Application Reference Number) नंबर भेजा जाता है। जिसका की उपयोग आपको अगले फॉर्म को भरने में करना होगा।

उसके बाद आप जैसे ही आप ऊपर दिये गए प्रक्रिया को पूरा करते हैं तो उसके बाद form B खुल जाता है 👉जिसमें आपको आपकी पहचान और बिजनेस से संबंधित कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करना होता है, 👉 और सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी के जेरॉक्स कों ऑनलाइन ही जमा करना होता है। और उसके बाद 👉 आपसे आपका ARN नंबर पूछा जाएगा और उसे भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

इन सबके अलावा अगर आप से उनको कोई और जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको GST REG-03 फॉर्म वहीं पोर्टल पर ही उपलब्ध कराया जाएगा और उसे आपको 3 दिन के भीतर भरकर सबमिट करना होगा। और उसके बाद आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट के सत्यापन के बाद आप आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर 7 वर्किंग days के भीतर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इस तरह आप ऊपर दिऐ गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन अपने नई बिजनेस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं, और अपना जीएसटी नंबर पा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको आपके बिजनेस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन (Online gst Registration process hindi)कराने में बहुत मदद मिला होगा बाकी अगर आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई दिक्कत हो रहा है तो आप उनके ऑनलाइन पोर्टल पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। और जीएसटी से संबंधित और अधिक जानकारी उन से हासिल कर सकते हैं।

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button