Loan Offer

साल 2022 में गूगल पेय से लोन लेने की सम्पूर्ण विधि | Google Pay se Loan Kaise Le

Google Pay Loan Apply Process 2022 : अगर आप भी अपने किसी काम के लिए या कोई नया बिजनेस चालू करने के लिए ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल पे से लोन लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, और जैसा कि आप सब जानते हैं कि गूगल पर एक पेमेंट एप्लीकेशन है जिस के थ्रू आपको ऑनलाइन पेमेंट करनें का ऑप्शन मिलता है। लेकिन आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि गूगल पे आपको लोन लेने के भी सुबिधा उपलब्ध कराता है।

Google Pay se Loan Kaise Le

इसीलिए आपको हम आज इस पोस्ट में इसी से संबंधित जानकारी देने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आप गूगल पे के उपयोग से आसानी से लोन कैसे अप्रूव करवा सकते हैं तो अगर आपको भी इससे संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं और इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Google Pay se Loan लेने के पूरा प्रोसेस के बारे में।

Note : उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल पे एक पेमेंट एप्लीकेशन है जिस के थ्रू आप ऑनलाइन किसी को पैसा उसके अकाउंट मे डायरेक्ट बिना कोई कमीशन के आसानी से भेज सकते हैं, और इसके अलावा इसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल डीटीएच और बिजली बिल के रिचार्ज भी कर सकते हैं। और इस एप्लीकेशन का ज्यादातर उपयोग इन्हीं सब कामों के लिए किया जाता है।

How to apply for Loan in Google Pay Apps 2022 [Hindi Guide]

तो अगर आप भी ऑनलाइन किसी एप्लीकेशन के थ्रू लोन अप्रूव करवाना चाहते हैं तो आप गूगल पे से लोन ले सकते हैं, और इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

Step1. सबसे पहले 👉 Google Pay Apps को अपने मोबाइल मे डाउनलोड करें, उसके बाद 👉 अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।

Note : इस एप्लीकेशन में आप उसी मोबाइल नंबर का उपयोग करें जो कि आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है, और जिस पर आपको बैंक से संबंधित ओटीपी या मैसेज आता है।

Step2. जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन कर लेंगे, उसके बाद 👉 Verify Your Bank Details 👉 उसके बाद नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

Google pay loan 2021

Step3. इसके बाद आपको होम पेज पर ही 👉 Businesses and Bills का ऑप्शन मिलेगा और उसके तुरंत बगल मे 👉 Explore का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Google finance

Step 4. जैसे ही आप explore पर क्लिक करेंगे 👉 वहां आपको businesses का ऑप्शन देखने को मिलेगा 👉 उसके बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद finance का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

और जैसे हीं आप उस पर क्लिक करेंगे आपके बहुत सरी लोन कम्पनी आएगी जैसे; Money View Loans, CASHe, ZestMoney और Bajaj Finance का देखने को मिल जाएगा और आप इन कंपनियों के थ्रू आसानी से ऑनलाइन लोन के लिए गूगल पेय पर अप्लाई कर सकते हैं।

Google Pay se loan कितना तक मिलता है?

गूगल पे का उपयोग करके आप 5 हज़ार से लेकर 5 lakh तक के लोन आसानी से ले सकते हैं, लेकिन यह लोन की पैसा कंपनी वाइज वैरी करता है, कोई कंपनी आपको इससे कम भी लोन दे सकती है। और बाकी आपकी क्रेडिट पर भी डिपेंड करता है कि आपको इन कंपनी से कितना का लोन मिलेगा।

Note : जब आप इन कंपनियों के थ्रू लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो इससे पहले आपको इनके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है जो कि इन कंपनियों के पॉलिसी सेक्शन में दिया होता है।

Google Pay Loan Apply Documents

  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Google pay पर कितनें प्रकार के लोन उपलब्ध है?

गूगल पर का उपयोग करके आप google Pay personal loan, Google Pay Business Loan के अलावा google pay emi loan आदि निम्न प्रकार के लोन आसानी से केवल कुछ स्टेप को फ़ॉलो करके ले सकते हैं।

FAQ?

Google Pay Customers Care Number कितना है।

गूगल पे द्वारा कोई भी ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर ऑनलाइन कस्टमर के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है लेकिन आप गूगल के कस्टमर केयर को उनके ईमेल [email protected] के थ्रू संपर्क कर सकते हैं।

गूगल पे से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

गूगल पेय एप्लीकेशन का उपयोग करके आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को एक लाख तक के अमाउंट भेज सकते हैं, और इसके अलावा डायरेक्ट बैंक मे भी बिना किसी चार्ज के ट्रांसफर कर सकते हैं।

गूगल पे से पैसे ट्रांसफर क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आपको भी गूगल पेय से पैसा ट्रांसफर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आप एक बार गूगल पेय को अपने मोबाइल से uninstall करके फिर से install करके वेरीफाई करें। उसके बाद आप आसानी से किसको भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसे भी जाने : Best Indian Government Business Loan Schemes 2022

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको गूगल पेय से ऑनलाइन लोन लेने में बहुत मदद मिलेगा बाकी लोन (Online Loan application) से संबंधित किसी जानकारी के लिए आप उस कंपनी के जिससे कि आप लोन ले रहे हैं उसके कस्टमर केयर से संपर्क करें। धन्यवाद 🙏🙏

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button