Bihar Govt schemeNews & update

Bihar Vridha Pension Yojana 2022- ऑनलाइन आवेदन, form, documents और पेंशन राशि

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना (Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana) की सम्पूर्ण जानकारी।

अगर आप भी Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana (MVPY) से सम्बन्धित जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यह post आपके लिए है। आज हम बृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन registration form कैसे भरें, इसके बारे मे जानेंगे। तो चलिए जानते हैं।

Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana (MVPY) के तहत सभी बिहार के बुजुर्ग जिनका की उम्र 60 साल से अधिक है, उन्हें बिहार सरकार द्वारा 400 रूपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके लिए केवल आपको एक वृद्धा पेंशन योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद आप इस योजना के आसानी से लाभ उठा सकते हैं।

Read also : Bihar mukhyamantri kanya vivah yojana 2021

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के Social Welfare department ने किया है। और इसके आवेदन के लिए उन्होंने ऑनलाइन एक पोर्टल (sspmis) की भी शुरुआत की है। जहाँ से आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। और अगर इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ की बात करें तो, जिस बुजुर्ग आदमी का उम्र 60 से 79 के बीच है, उसे 400 रूपये प्रति माह और 80 से अधिक उम्र के बुजुर्ग को 500 रूपये प्रति माह दिया जाएगा। तो अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इनके official website sspmis.in पर जाकर इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।

Eligibility Criteria For Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana

  • सबसे पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार के निवासी होना जरुरी है।
  • आपकी उम्र 60 साल से अधिक होना चाहिए, उसके बाद हीं आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आपको पहले से किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ या कोई अन्य पेंशन नही मिलता हो।

Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana के लिए Online आवेदन कैसे करें?

आप निचे दिये गए प्रोसेस को फ़ॉलो करके आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

Step1. इसके लिए सबसे पहले आपको bihar Social Welfare department के ऑफिसियल वेबसाइट sspmis.in पर जाना होगा।

Step2. उसके बाद 👉 Click on ” Apply Online Registration for mukhyamanti Vriddhjan Pension Yojna (MVPY)” 👉Verify Aadhar

Step3. उसके बाद आपको 👉Enter district name, block name, aadhaar number, name and date of birth 👉 Click on “Validate Aadhaar”

Step4. आधार वेरीफाई होने के बाद आपको 👉 Click on “Register New Beneficiary” 👉 And Fill All the details 👉 And print the Acknowledgment receipt

Read also : Bihar govt schemes for farmers 2021

इस तरह से आप केवल 4 स्टेप को फॉलो करके आसानी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Vridha Pension Yojana Application Status चेक कैसे करें?

इस योजना के Application Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल पोर्टल sspmis पर जाना होगा और फिर उसके बाद click on “Search Application Status” और फिर वहाँ माँगा गया जानकारी को फील करके आप आसानी से अपने Bihar Vridha Pension Yojana Application Status चेक कर सकते हैं।

किसी अन्य जानकारी के लिए आप निचे दिये गए adress या हेल्पलाइन नंबर पर contect कर सकते हैं।

Address: अपना घर, 12, बैली रोड, ललित भवन, राजबंसी नगर, पटना 800023
Helpline Number: +91-612-25465210/12
Toll Free Number: 1800 345 6262
Email: [email protected]

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button