BiographyNews & update

गुंजन सिंह की जीवन परिचय (bhojpuri singer) | Gunjan Singh Biography

Gunjan Singh biography in hindi

अगर आप भी भोजपुरी के उभरते हुए सिंगर और एक्टर गुंजन सिंह के फैन है और उनके जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातें जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में गुंजन सिंह के जीवन परिचय के बारे में जानने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि उन्होंने अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत कैसे की। तो चलिए जानते हैं गुंजन के जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातों के बारे में और उनके भोजपुरी सिंगिंग और फिल्मी करियर के बारे में।

उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुंजन ने भी अपने करियर की शुरुआत आज से 9 साल पहले ही कर दिया था लेकिन उन्हें प्रसिद्धि साल 2016-17 के बाद मिला है। और वह भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता और गायक पवन सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, और वही उनके रोल मॉडल भी हैं।

  • Name: Gunjan Singh
  • Famous As: Bhojpuri Singer, Actor
  • Age: 25 Years
  • Date of Birth: update soon
  • Birth Place: Bhagwanpur village, Nawada, Bihar,
  • University: Shri Krishan Ramruchi college,Barbigha.
  • Educational Qualification: Graduate
  • Nationality: Indian
  • Father: Gopal Singh
  • Mother: Vina Devi
  • Marital Status: Unmarried

Gunjan Singh biography in hindi

गुंजन सिंह का जन्म बिहार के नवादा जिला के एक छोटे से गाँव, भगवानपुर मे हुआ है। गुंजन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत ही लोकप्रिय गायक हैं। उन्होंने अपनी भोजपुरी सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2013 से की है। उनके पिता का नाम गोपाल सिंह और माता का नाम विणा देवी सिंह हैं।

Gunjan Singh with Pawan Singh

जहाँ तक गुंजन सिंह की पढ़ाई की बात है, तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अपनी ही गाँव मे ही ली है और इंटरमीडिएट से लेकर बैचलर डिग्री तक की पढ़ाई नवादा के श्री कृष्ण रामरुचि कॉलेज बारहबीघा से की है।

Gunjan Singh Personal life

वहीं अगर उनकी निजी जीवन की बात की जाए तो, वो अभी अविवाहित हैं। और वह अभी अपने पुरे परिवार के साथ बिहार मे हीं रहते हैं, और वहीं से अपने भोजपुरी करियर कामकाज को आगे बढ़ाते हैं।

Gunjan Singh career

गुंजन सिंह ने अपनी सिंगिंग करियर की शुरुवात एक बोल बम भक्ति गीत से साल 2013 मे की है, और फ़िल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘नसीब ‘ से साल 2017 मे लीड रोल से किया है। उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़ कर नही देखा है, गुंजन के सबसे हिट गाना ‘चुम्मा मांगे मस्टरवा मीट्रिक पास’ है। और आज तक उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट एल्बम और फिल्मे दिया है। जिनमे कुछ इस प्रकार हैं।

Gunjan Singh movies list

वैसे गुंजन को अभी कुछ ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने अभी तक 5 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है जो कि इस प्रकार हैं।

  1. नसीब
  2. खुद्दारी
  3. उड़ान
  4. बलम रंगबाज़ी

Some Gunjan Singh Bhojpuri hit song list

वहीं अगर गुंजन सिंह के द्वारा गाए गए कुछ प्रसिद्ध भोजपुरी गानों के बारे में काम किया जाए तो उनके द्वारा गाया गया कुछ प्रसिद्ध भोजपुरी गाना निम्नलिखित है जो कि यूट्यूब पर बहुत प्रसिद्ध है।

  1. चुमा मांगे मास्टरवा मीट्रिक पास करके
  2. चुम्मा लेवे में तोडले बलम नथिया
  3. तोरा ससुरा में किनबो जमीन
  4. खुदा तेरी कैसी खुदाई
  5. चुड़ी टूटल क्लाई मे
  6. रूपवा ऐसान सजेलु ए गोरीक
  7. हियो मगहिया ओही जगहिया गाड़ देबू झंडा गे
  8. वो लड़की याद आती है
  9. माचिस तिलिया जराके
  10. न रहलू ऐ जान हमरा नसीब में

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button