IPL 2022 Mega Auction Full List Of Players [Sold & Unsold ]
In Ipl 2021Auction's most expensive player Chris Morris, see the full list here.
IPL 2022 mega Auction Update : इस बार के ipl 2022 mega auction मे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इतिहास रचा दिया और ओ इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) के 13 साल के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए। इससे पहले यह ताज इंडियन क्रिकेटर युराज सिंह के पास था, जिन्हें दिल्ली ने साल 2015 मे 16 करोड़ मे खरीदा था।, और यह दाव इस बार मुंबई इंडियन ने इन पर लगाया है।
वहीं अगर इस बार के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें दो खिलाडी ऐसे हैं जो की न्यूज़लंड के टीम के हिसा हैं और वही इस बार के ipl mega auction 2022 के सबसे महंगे खिलाडी हैं तो चलिए जानते हैं की इस बार के ipl auction 2022 के पाँच ऐसे खिलाड़ियों के बारे मे जो सबसे महंगे बीके है।
View this post on Instagram
Ipl 2022 Ke sabse mahanga player
इस लिस्ट मे सबसे पहला नाम आता है ईशान किशन (Ishan Kishan) का जिन्हे Mumbai Indians ने 15.25 करोड़ के बड़ी रकम मे ख़रीदा है। उसके बाद दूसरे खिलाडी हैं क्यल जमींसन (Kyle Jamieson) जिन्हें RCB के टीम ने 15 करोड़ के बड़े रखम दे कर ख़रीदा हैं। उसके बाद नाम आता है बिग शो गलेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का जिन्हे भी RCB के टीम ने 14.25 करोड़ जैसे बड़ी रकम दे कर ख़रीदा है। वहीं चौथे नंबर पे नाम आता है, झए रिचर्डसन (Jhye Richardson) का जिसे पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ मे ख़रीदा है। वहीं इस लिस्ट मे पाँचवें नंबर पे कृष्णप्पा गाउथम (Krishnappa Gowtham) हैं जिन्हें ms dhoni के टीम चेनई सुपर किंग ने 9.25 करोड़ दे कर ख़रीदा है।
Ipl 2022 All Team Squad List
Chennai Super Kings
फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एन। जगदीसन (wk), रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (c & wk), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर। साई किशोर, मिशेल सेंटमैन इम ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, जोश हेजलवुड, केएम आसिफ, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के। भगत वर्मा, सी हरि निशांत
Punjab Kings
केएल राहुल (c & wk), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरण (wk), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल , क्रिस जोर्डन, दाविद मालन, झे रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलन, सौरभ कुमार
Kolkata Knight Riders
शुबमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट (wk), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (wk), इयोन मोर्गन (c), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण CV, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी , शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रिसिध कृष्णा, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी
Delhi Capitals
श्रेयस अय्यर (c), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (wk), शिम्रोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, रिखिंग अनाचार , इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (c & wk), जोस बटलर (wk), बेन स्टोक्स, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू जेए, एंड्रयू जेये। , कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह
Sunrisers Hyderabad
डेविड वार्नर (c), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो (wk), मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी (wk), रिद्धिमान साहा (wk), प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, भुवनेश्वर कुमार, टी। नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुथ, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान
Mumbai Indians
रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनमोलप्रीत सिंह, आदित्य तारे (wk), किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, क्रुनाल पंड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, यशवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर
Royal Challengers Bangalore
विराट कोहली (c), देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (wk), एबी डिविलियर्स (wk), पावन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम ज़ाबा, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्ष पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, के.एस. भारत