Screen and Stage Cine Bhojpuri film awards show 2018
इस बार कोलकाता में होगा स्क्रीन एंड स्टेज सिने भोजपुरी फिल्म अवार्ड शो 2018
कोलकाता में 5 मई को लगेगा भोजपुरिया सितारो का मेला,इस कार्यक्रम की जानकारी कोलकाता पहुचे रवि किशन और काजल राघवानी ने एक होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आयोजित कार्यक्रम के दोरान दिया ,यह अवार्ड शो कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 5 मई को आयोजित होगा। इस शो का नाम रखा गया है “स्क्रीन एंड स्टेज सिने भोजपुरी अवार्ड 2018 ”
इस कार्यक्रम के आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन । और इस कार्यक्रम की खास बात यह है की काजल राघवानी ने कहा कि आम तौर पर वह किसी भी अवार्ड समारोह में कम ही भाग लेती है पर वह यहां ना सिर्फ भाग लेंगी बल्कि परफॉर्म भी करेंगी । इस
कार्यक्रम के संयोजक विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब किसी अवार्ड समारोह में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी जिसमे भोजपुरी जगत के दिगज मनोज तिवारी , निरहुआ , पवन सिंह , खेसारी लाल यादव सहित 150 कलाकार इस कार्यक्रम मे मोजूद रहेंगे ।
This time in Kolkata, screen and stage cine Bhojpuri film awards show
The Bhojpuria Star Mela will take place on 5th May in Kolkata, the program anounced by Ravi Kishan and Kajal Raghwani, Kolkata, during a program organized at Hotel Hindustan International, this award show will be held on May 5 at Kolkata’s Netaji Indoor Stadium. The show has been named “Screen and Stage Cine Bhojpuri Award 2018”
Organizers of this program are Arun Ojha, Ved Tiwari and Mrityunjay Pandey. The award coordinator is Vikas Singh Birappan. And the special point of the program is that Kajal Raghwani said that he usually not participates in any award ceremony but will not only participate here but also will perform.
Program coordinator Vikas Singh Birappan told that This will be the first time when the entire Bhojpuri Jagat will be held on a single stage at awards ceremony, in which 150 artistes including Bhojpuri superstar Manoj Tewari, Nirhua, Pawan Singh, Khesari Lal Yadav will be present in this program.