भोजपुरी इंडस्ट्री की कुछ सबसे महंगी फिल्मे
Some of the most expensive films of Bhojpuri industry
आज हम आपको कुछ ऐसी भोजपुरी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका बजट जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की कुछ सबसे महंगी फिल्मों के बारे में जिन का बजट जानकर यकीन करना मुश्किल है.
निरहुआ चलल लंदन-
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के कारण काफी कम समय में काफी बड़ी लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब हुए हैं. उनकी लोकप्रियता के कारण ही उन्हें सलमान खान के शो बिग बॉस से पार्टिसिपेट करने का न्योता आया था.
निरहुआ की फिल्म निरहुआ चलल लंदन की लागत करीब 4 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. यह फिल्म पूरी तरह से लंदन में शूट हुई है जिससे फिल्म की लागत पर काफी खर्च आया है.इस फिल्म में पहली बार पांच करोड़ की कार का प्रयोग किया गया है.
मैं सेहरा बांध के आऊंगा-
अपनी गायकी से लोगों के बीच लोकप्रिय साबित होने वाले गायक तथा अभिनेता खेसारी लाल यादव की अपनी अलग पहचान है और उनका अपना अलग दर्शक वर्ग भी है जो उनकी फिल्म को काफी पसंद करता है.
खेसारी लाल यादव की जीवन की सबसे महंगी फिल्म का बजट डेढ़ करोड़ के आसपास है. इस फिल्म का नाम मैं सेहरा बांध के आऊंगा है.
वीर योद्धा महाबली-
भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकार माने जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी के सुपरस्टार माने जाते हैं. अपनी फिल्म और अपने अंदाज के कारण भारत समेत विदेशों में भी उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है.
दिनेश लाल यादव बहुत जल्द बाहुबली की तर्ज पर बन रही पहली भोजपुरी फिल्म में काम करने जा रहे हैं जिसका बजट काफी अधिक माना जा रहा है. इस फिल्म का नाम वीर योद्धा महाबली है. खबरों की मानें तो भोजपुरी इंडस्ट्री की ये अब तक की सबसे महंगी फिल्म है जिसका बजट करीब 10 करोड़ माना जा रहा है. फिल्म की यूनिट से जुड़े लोगों के अनुसार ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म साबित हो सकती है.