भोजपुरी सिंगर (Highest paid bhojpuri Singer) एक गाना गाने के कितना फीस लेते हैं, चलिए जानते हैं।
Top 5 Highest paid bhojpuri Singer
जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि आज हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री किसी पहचान की मोहताज नहीं है, और यहाँ के हीरो और हीरोइन भी आज किसी पहचान कि मोहताज नही हैं। जैसे कि आज पवन सिंह, खेसारी लाल, दिनेश लाल, मनोज तिवारी और रवि किशन को आज कौन नही जानता है।
भोजपुरी फिल्मों की खास बात यह है कि इस इंडस्ट्री के तमाम बड़े ने सबसे पहले गायकी के साथ अपना नाम बनाया और फिर उसके बाद एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और उनका एक्टिंग भी लोगो को बहुत पसंद आया और आज वो सब भोजपुरी के सुपरस्टार हैं। लेकिन आज हम उन सब के गाने या फिर फिल्मों के बारे मे नही बात करने जा रहे हैं बल्कि हम आज वो एक गाना गाने के कितना फीस लेते हैं इसके बारे मे बात करने जा रहे हैं तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भोजपुरी के तमाम बड़े गायक एक गाना गाने के कितना चार्ज करते हैं या फिर कितना फीस लेते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और इससे सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं भोजपुरी के इन टॉप सिंगर के गाने के फीस बारे में..।
1.पवन सिंह ( Pawan Singh )
अगर पवन के एक गाने कि फीस कि बात कि जाए तो वह एक गाना गाने के 3 से 4 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वह चाहे फिल्मों के लिए गाने की बात हो या फिर एल्बम के गानों की, पवन सिंह इतनी ही फीस चार्ज करते हैं।
2.खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav )
वहीं पवन सिंह के बाद खेसारी लाल भोजपुरी के ऐसे दूसरे सबसे बड़े सिंगर हैं जो एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपए बतौर फीस लेते हैं। खेसारी का जैसे ही कोई गाना यूट्यूब पर रिलीज़ होता है वैसे ही वायरल हो जाता है, खेसारी के कई गानो को यूट्यूब पर 200million से भी ज़्यदा बार देखा गया है।
3.रितेश पाण्डेय ( Ritesh Pandey )
अगर रितेश पाण्डेय के एक गाने कि फीस कि बात कि जाए तो वह एक गाना गाने के 1 से 2 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। वह चाहे फिल्मों के लिए गाने की बात हो या फिर किसी कंपनी के लिए गाने कि बात हो वह इतनी ही फीस चार्ज करते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे कि रितेश भोजपुरी के पहले ऐसे गायक हैं जिनके एक गाना ‘हैल्लो कौन ( Bhojpuri song hello koun ) को यूट्यूब पर 600 मिलियन बार देखा गया है जो कि भोजपुरी दुनिया मे एक रिकॉर्ड है।
4.समर सिंह ( Samar Singh )
समर सिंह भी भोजपुरी के जाने माने और प्रसिद्ध गायकों मे से एक हैं अगर इनकी एक गाना गाने के फीस के बारे मे बात किया जाए तो समर एक गाना गाने के 50 से 60 हज़ार रुपए चार्ज करते हैं।
5.प्रमोद प्रेमी यादव ( Pramod Premi Yadav )
आज प्रमोद प्रेमी को कौन नही जनता है जैसे ही प्रमोद का कोई गाना आज कल यूट्यूब पर रिलीज़ होता है वह गाना वायरल हो जाता है। वैसे तो प्रमोद ने भोजपुरी को बहुत से हिट गाने दिए हैं। अगर इनकी एक गाना गाने के फीस के बारे मे बात किया जाए तो प्रमोद एक गाना गाने के 60 से 70 हज़ार रुपए चार्ज करते हैं।