बिहार ड्राइविंग लाइसेंस (Bihar Driving License) के लिए आवेदन कैसे करें।
How to apply for driving license in bihar (Complete Guide)
अगर आप भी बिहार के निवासी हैं, और बिहार मे या किसी अन्य राज्य मे किसी वाहन को चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License bihar) की जरूरत होगी। तो अगर आपने भी अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नही बनवाया है, या फिर बनवाने के लिए सोच रहे हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए है आज हम इस पोस्ट मे, बिहार मे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for driving license in bihar) इसी के ऊपर बात करेंगे। तो अगर आपको भी इससे सम्बन्धित जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
आज हम इस पोस्ट मे ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे की new driving license के लिए आवेदन कैसे करें, या फिर पुराने license को रेनूवल कैसे करें, इत्यादि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी साँझ करेंगे। तो चलिए अब बिस्तार से जानते हैं driving license kaise banta hai के बारे मे।
Driving license क्या होता है।
यह सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया एक लाइसेंस होता है, जिससे की सरकार को मालूम चलता है की आपको गाड़ी चलाने आता है। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है तो इसका मतलब आप सरकार की नजर मे गाड़ी चलाने नही जानते हैं। और ऐसी इस्थिति मे आपको सरकार को फाइन के रूप मे कुछ पैसा जो की 2000 से लेकर 5000 तक है, उसे देना होगा।
Driving license कितने प्रकार के होता है।
जनरली लाइसेंस तीन प्रकार के होता है। सबसे पहला two विलर के और दूसरा फॉर विलर के, और दोनों हीं लाइसेंस को बनवाने के लिए आपको ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ेगा।
Bihar मे Driving license के आवेदन के लिए जरूरी Documents
Bihar मे लाइसेंस के आवेदन के लिए जरूरी Documents के तौर पर आपको सबसे पहले Adress proof और जन्म प्रमाणपत्र की जरुरत होगा। आप अपने अड्रेस proof के तौर पर आधार कार्ड, या वोटर id कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
- Aadhar Card
- Voter Id Card
- 10th Certificate
- Form4
अगर आप के पास यह सभी जरूरी दस्तावेज है तो आप बिहार मे driving लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
How to apply for driving license in bihar
नया ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको निचे दिये प्रोसेस को फ़ॉलो करना होगा।
Bihar Driving license के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
आप निचे दिये गए कुछ step को फॉलो करके बिहार मे new driving licesnse के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Step1. First Visit govt Official site 👉 सारथी परिवहन 👉 उसके बाद 👉 ऑनलाइन सेवाएँ 👉 सेल्क्ट ड्राइविंग लाइसेंस सेवा Select राज्य 👉 Apply Learner License 👉 Click Continue
Step2.उसके बाद जैसे हीं आप continue पर क्लिक करेंगे 👉 उसके बाद क्लिक on “Applicant does not hold Driving/ Learner Licence” 👉 Click Submit
Step3. जैसे हीं सबमिट करेंगे तो उसके बाद एक form खुलेगा 👉 उसमे मांगी गई सभी जानकारी जैसे की State, RTO ऑफिस, पिनकोड, नाम, पिता, माता का नाम इत्यादि को अपने डॉक्यूमेंट्स के आधार पर भर दे 👉 फिर क्लिक on Submit.
Step4.जैसे हीं आप सबमिट करेंगे आपको एक Web Application Number मिलेगा, जिसको की लेकर आपको नजदीकी rto ऑफिस मे जाना होगा, और फिर आगे के प्रक्रिया को फिर वहाँ से पूरा करना होगा।
इस तरह से आप केवल कुछ step को फॉलो करके online new driving license के लिए apply कर सकते हैं।
Driving license के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें।
वहीं अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बिहार मे ऑफलाइन तरिके से बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी DTO या RTO ऑफिस से form 4 लाना होगा। और फिर उस form को भरने के बाद आपको उसके साथ जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे की age proof… इत्यादि को अटैच करना होगा। और फिर उस form को जा करके अपने नजदीकी DTO या फिर RTO ऑफिस मे जमा करना होगा। उसके बाद वहाँ से आपको एक ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए date मिलेगा, और फिर आपको उस date को जा कर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। और फिर जैसे हीं आप ड्राइविंग टेस्ट पास कर लेते हैं। तो उसके कुछ दिनों के बाद डाक द्वारा आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर भेज दिया जाएगा।
बिहार मे ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे करवाएं (how to renewal driving license in bihar)
अगर आप अपने लाइसेंस को रिन्यूअल करवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी RTO ऑफिस जाना होगा, और वहाँ से FORM 9 खरीद करके उस मे दी गई जानकारी को सही से भर करके, उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे की पुराने लाइसेंस का फोटो कॉपी, Aadhar card का कॉपी इत्यादि अटैच करके जमा करना होगा। और इसके अलावा इसके लिए आपको 200 रिंन्युवल फीस भी भी जमा करना होगा।
उम्मीद करता हुँ की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बिहार मे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने मे मे आसानी होगा। किसी अन्य जानकारी के लिए आप bihar feed के कमेंट सेक्शन मे कमेंट्स कर सकते हैं।