अल्लू अर्जुन (Famous actor) जीवन परिचय | Allu Arjun biography in hindi
Allu Arjun biodata hindi me
अगर आप भी साउथ फिल्मों के फैन हैं और साउथ की सबसे बड़े सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन के जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातें जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में अल्लू अर्जुन के जीवन परिचय ( Allu Arjun biography hindi me) के बारे में जानने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत कैसे की है। तो चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन के जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातें।
अल्लू अर्जुन की जिंदगी से जुड़े सबसे रोचक बात यह है कि उनके परिवार से कई लोग साउथ इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं जिनमे उनके पिता के अलावा चाचा चिरंजीवी और पवन कल्याण और चचेरे भाई राम चरण तेजा इत्यादि के नाम शामिल हैं। और यह सभी साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक हैं।
नाम : अल्लू अर्जुन
जन्मतिथी : 8 अप्रैल 1983
जन्मस्थान : चेन्नई, तमिल नाडु
प्रसिद्ध : साउथ एक्टर
पिता का नाम : अल्लू अरविंद
माता का नाम :
चाचा : चिरंजीवी और पवन कल्याण
स्कूल /कॉलेज : MSR College, हैदराबाद
नेशनल्टी : भारतीय
पहला फ़िल्म : गंगोत्री
Allu Arjun biography : साउथ इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध एक्टर अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को चैनई मे हुआ है, उनके पिताजी का नाम अल्लू अरविंद है, जोकि साउथ इंडस्ट्री के फिल्मों के निर्माता हैं, और उनके माता जी का नाम है। वहीँअल्लू ने अपने करियर की शुरुआत चिरंजीवी की फिल्म विजेंथ (1985) में एक बाल कलाकार के रूप में पहली बार किया है।
अल्लू को बचपन से ही जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट्स का बहुत शौख था इसलिए वह आज साउथ के सबसे स्टाइलिश और एक्शन स्टार मे से एक हैं।
वहीं अगर उनकी शिक्षा-दीक्षा के बारे में बात किया जाए तो उनकी शुरुआती पढ़ाई सेंट पैट्रिक स्कूल और MSR College, हैदराबाद से हुई है, और उसके बाद BBA कोर्स से ग्रेजुएशन किया है।
अल्लू अर्जुन के परिवार & निजी जीवन
वहीं अगर अल्लू अर्जुन के परिवार के बारे में बात किया जाए तो उनके माता-पिता के अलावा उनके 3 भाई (Brother) हैं, जिनमें उनसे एक बड़ा भाई अल्लू वेंकटेश और छोटे भाई का नाम अल्लू शिरीष है। और इसके अलावा चाचा चिरंजीवी और पवन कल्याण और चचेरे भाई राम चरण तेजा इत्यादि के नाम शामिल हैं।
View this post on Instagram
इसके अलावा अगर आलू के निजी जीवन के बारे में बात किया जाए तो उनकी शादी साल 2011 मे स्नेहा रेड्डी (Allu arjun Wife Name) के साथ हुआ है जोकि प्रसिद्ध बिजनेसमैन के. सी. शेखर रेड्डी की बेटी हैं। और आज आलू और स्नेहा के दो बच्चेहैं जिनमे अयान और पुत्री अर्हा का नाम शामिल हैं।
Allu Arjun ki filmi career
वहीं अगर अल्लूकी फिल्मी करियर के बारे में बात किया जाए तो उन्होंने सबसे पहले अपने चाचा चिरंजीवी के फिल्म विजेंथ (1985) में एक बाल कलाकार के रूप में पहली बार काम किया है। लेकिन उसके बाद उन्होंने बतौर मुख्य एक्टर फ़िल्म गंगोत्री से शुरू किया है जिससे कि उन्हें ज्यादा कुछ प्रसिद्ध ही नहीं मिल पाया और उसके बाद बतौर मुख्य एक्टर दूसरी फिल्म आर्या है जिसे 2004 में जारी रिलीज़ किया गया था और जो की साउथ बॉक्स ऑफिस मैं खूब प्रसिद्ध हुआ और उसके बाद से आलू अर्जुन की करियर की शुरुआत हो गई। और उसके बाद से लेकर अब तक आलू ने साउथ इंडस्ट्री के लिए कई हिट फिल्में दिया है जिनसे कुछ फिल्में नीचे दिए गए हैं।
Allu Arjun Films List
Daddy (2001),
Gangotri (2003),
Aarya (2004),
Bunny (2005),
Happy (2006),
Aarya 2 (2006),
Happy (2007),
Shankardada Zindabad (2007),
Hero (2007),
Desamuduru (2007),
Bunny the lion (2007),
Parugu (2008),
Krishna (2008),
Aarya 2 (2009),
Varan (2010),
Varudu (2010),
Arya2 (2010),
Vedam (2010),
Badrinath (2011),
Julayi (2012),
Gajapokkiri (2012),
Iddarammayilatho (2013),
Romeo And Juliets (2013),
Allu Arjun And Dulquar (2014),
Bhaiyya (2014),
Lucky The Racer (2014),
Race Gurram (2014),
Yevadu (2014),
Rudhrama Devi (2015),
Son Of Sathyamurthy (2015) ,
Sarrainodu (2016),
Duvvada Jagannadham (2017),
Naa Peru Surya, Naa Illu India (2018),
Ala Vaikunthapurramuloo (2020)