Web Series

Best OTT platform 2022 – Web series, Movies, Tv Show & More

OTT platform 2022 : अगर आपको भी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग करके वेब सीरीज (Web Series), मूवी और सीरियल देखना पसंद है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम का है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में इंडिया में उपलब्ध कुछ अच्छे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) के बारे में बात करने वाले हैं जिसका की उपयोग करके आप ऑनलाइन आसानी से वेब सीरीज, मूवी इत्यादि देख सकते हैं। तो अगर आपको भी ऑनलाइन उपलब्ध बेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जानना है तो आप इस पोस्ट के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं, और इससे संबंधित अन्य जानकारी ले सकते हैं।

Web series on OTT platform

उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके वेब सीरीज और मूवी देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इनके द्वारा उपलब्ध किए गए, मंथली सब्सक्रिप्शन या सालाना subscription लेना हीं पड़ेगा। उसके बाद हीं आप इन वेब सीरीज, मूवी इत्यादि को लाइव स्ट्रीमिंग करके देख पाएंगे। और यहां उपलब्ध सभी ओटीटी प्लेटफार्म (Best OTT platform) का सब्सक्रिप्शन प्लान अलग-अलग हो सकता है।

Best OTT platform 2022 List

1. Amazon Prime

2.Netflix

3. Sony Liv

4.Alt Balaji

5.Zee 5

Online Best ott platforms For Web Series & Movies

अगर आप भी इंडिया में उपलब्ध Online Best ott platforms की तलाश कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म के एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं, और सभी वेब सीरीज और मूवीज को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग करके देख सकते हैं।

1. Amazon Prime

इस लिस्ट मे सबसे पहले नंबर पर शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन द्वारा उपलब्ध किया गया ott प्लेटफार्म amazon prime का नाम आता है जिसका की उपयोग करके आप आसानी से नया वेब सीरीज, कोई भी नए मूवीज जैसे की बॉलीवुड मूवीज, हॉलीवुड मूवीज और साउथ मूवीज इत्यादि को लाइव स्ट्रीमिंग कर देख सकते हैं।

वहीं अगर इसके सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे मे बात करें तो इसका मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान का prices 129/mo है, और सलाना सब्सक्रिप्शन प्लान 999/year है।

2.Netflix

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पे ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix का नाम आता है, जिसका की उपयोग केवल भारत हीं नही बल्कि पूरी दुनिया में वेब सीरीज, और मूवीस को देखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको सभी प्रकार के न्यू वेब सीरीज और मूवीस चाहे वह इंग्लिश में हो या हिंदी में देखने को मिल जाएगा।

Note : तो अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

वहीं अगर Netflix के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे मे बात करें तो इसका मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान का prices 499/mo है, और सलाना सब्सक्रिप्शन प्लान 5988/year है। और यह सबसे महंगे ott प्लेटफार्म में से एक हैं।

3. Sony Liv

वही इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सोनी टीवी द्वारा उपलब्ध किए जाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) का नाम आता है जिसका की उपयोग करके आप आसानी से कोई भी वेब सीरीज, मूवीज, आईपीएल और लाइव टीवी इत्यादि आसानी से देख सकते हैं।

वहीं अगर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में बात किया जाए तो इसका सब्सक्रिप्शन प्लान बाकियों की तुलना में कुछ सस्ता है इसका मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 299/ mo है जबकि सलाना सब्सक्रिप्शन प्लान 999/Year है।

Note : तो अगर आपका बजट कम है और आप फिर भी ओटीटी प्लेटफार्म का उपयोग करके ऑनलाइन लाइव वेब सीरीज और मूवीज देखना चाहते हैं तो आप इस ओटीटी प्लेटफार्म (Sony Liv Ott platform) के साथ जा सकते हैं।

4.Alt Balaji

वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बालाजी कंपनी द्वारा उपलब्ध किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी (Alt Balaji ott platform) का नाम आता है जिसका की उपयोग करके आप आसानी से कोई भी बॉलीवुड, हॉलीवुड और कोई भी हिंदी मूवी या वेब सीरीज आसानी से ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग करके देख सकते हैं।

वहीं अगर Alt Balaji Subscription Plan के बारे में बात किया जाए तो इसका इसका मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 43/ mo है जबकि सलाना सब्सक्रिप्शन प्लान 300/Year है।

5.Zee 5

वही लिस्ट लिस्ट में पांचवें नंबर पर Zee कंपनी द्वारा उपलब्ध किये गएओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 का नाम आता है जिसका का उपयोग करके आप आसानी से बहुत ही कम के सब्सक्रिप्शन प्लान में वेब सीरीज और न्यू मूवीज का लुप्त उठा सकते हैं।

और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन प्लान बाकी के ott प्लेटफार्म के प्लान की तुलना में कुछ कम है, इसका मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 299/ 3mo है जबकि सलाना सब्सक्रिप्शन प्लान 499/Year है।

Ott Platform For Romantic Web Series

वहीं अगर आप Ott Platform For Romantic Web Series देखने के लिए कर रहे हैं तो आप इसके लिए निचे गए ott platform का उपयोग कर सकते हैं।

6.Ullu App

Romantic Web Series उपलब्ध करने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म में सबसे पहला नाम उल्लू एप्लीकेशन (ULLU APP) का आता है, जिसका की उपयोग करके आप आसानी से रोमांटिक वेब सीरीज देख सकते हैं। और यह ott प्लेटफार्म इंडिया के बेस्ट रोमांटिक वेब सीरीज प्रोवाइडर मे से एक है।

और इस उल्लू एप्लीकेशन के सब्सक्रिप्शन प्लान (ULLU APP Subscription Plan) की शुरुआत 300/ 3mo से होता है, और सलाना सब्सक्रिप्शन प्लान का prices 900/ Year है।

7.Kooku App

इस लिस्ट में दूसरे नंबर रोमांटिक वेब सीरीज प्रोवाइडर ओटीटी प्लेटफॉर्म में kooku Application का नाम आता है, और जिसका की उपयोग करके आप आसानी से रोमांटिक वेब सीरीज (Romantics Web Series) लाइव स्ट्रीमिंग कर देख सकते हैं।

वहीं अगर kooku application के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे मे बात किया जाये तो इसकी शुरुआत 45/ mo से होता है, और सलाना सब्सक्रिप्शन प्लान का prices 99/ Year तक जाता है।

तो अगर आप भी रोमांटिक वेब सीरीज देखने के लिए एक अच्छी ओटीटी प्लेटफार्म का तलाश कर रहे हैं तो आप ऊपर दिए गए इन दोनों एप्लीकेशन का उपयोग करके आसानी से रोमांटिक वेब सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग करके देख सकते हैं।

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको एक अच्छा और बेस्ट ओटीटी प्लेटफार्म (Best Ott platform) अपने वेब सीरीज और मूवीज को देखने के लिए जरूर मिल गया होगा, बाकी किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूले।

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button