अगर आप भी बॉलीवुड की राज साहि परिवार यानि की सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के फैन्स हैं, और उनके जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातें जानना चाहते हैं जैसे कि उनकी गर्लफ्रेंड का क्या नाम है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किस फिल्म के साथ की है। तो आप इस आर्टिकल को कंटिन्यू कर सकते हैं और इब्राहिम अली (Ibrahim Ali) के जीवन से संबंधित कुछ ऐसी ही रोचक बातें के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं और इब्राहिम अली खान की जीवन परिचय के बारे में।
उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब्राहम ने अभी तक कुछ खास बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया है और वह ज्यादातर प्रसिद्ध अपने राज साही फॅमिली बैकग्राउंड के कारण रहते हैं।
नाम : इब्राहिम अली खान पटौदी
निकनाम : जूनियर खान
जन्म तिथि : अक्टूबर 2001
आयु : (2020 तक) 18 वर्ष
जन्मस्थान : मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसाय : अभिनेता
पिता : सैफ अली खान
माँ : अमृता सिंह, करीना कपूर खान (सौतेली माँ)
बहन : सारा अली खान
राष्ट्रीयता : भारतीय
धर्म : इस्लाम
डेब्यू फिल्म : टशन (2008)
Ibrahim Ali Khan biography : बॉलीवुड के राजशाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले इब्राहिम अली खान का जन्म October 2001 मे मुंबई, महाराष्ट्र मे हुआ है, उनका पूरा नाम इब्राहिम अली खान पटौदी है, और उनका निकनाम जूनियर खान भी है। वह अपने एक्टिंग से कम अपने परिवार और रहन शहन के कारण ज्यादा प्रसिद्ध हैं। और अब्राहम ने अभी तक केवल 1 से 2 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
वहीं अगर अब्राहम के शिक्षा दीक्षा के बारे में बात किया जाए तो उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई (Dhirubhai Ambani International School,’ Mumbai) से पूरी की हैं, और अभी वह अपनी आगे की पढ़ाई लंदन मे कर रहे हैं।
Ibrahim Ali Khan Family
वहीं अगर अब्राहम के परिवार के बारे में बात किया जाए तो उनके पिताजी का नाम सैफ अली खान है जो कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टरों में से एक है वहीं उनकी माता का नाम अमृता सिंह हैं जो की बॉलीवुड के पुराने सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है। इसका अलावा उनके दादा जी का नाम मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) है, और grandmother जी नाम शर्मीला टैगोर है।
इसके अलावा उनके पिता ने उनकी मां को डिवोर्स दे करके दूसरी शादी की है, और उनके नए stepmother नाम करीना कपूर है और करीना भी बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है। और इसके अलावा उनकी नई माता से उनके दो एक भाई और एक बहन है। इब्राहिम की दूसरी मां से जन्म लेने वाले उनकी बहन का नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) है जबकि भाई का नाम तैमूर खान है।
Ibrahim Ali Khan Bollywood Career
वहीं अगर अब्राहम के बॉलीवुड फिल्म करियर के बारे में बात करें तो उनकी कर यार अभी कोई ज्यादा बड़ा नहीं है उन्हें केवल अभी तक बॉलीवुड की खुशी फिल्मों में काम करने का मौका मिला है और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म का नाम “टशन” है जो कि साल 2008 में रिलीज हुआ था। और वह फिलहाल बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बजाय अपनी आगे की पढ़ाई लंदन में पूरी कर रहे हैं।