Biography

कियारा आडवाणी (Bollywood Actress) जीवन परिचय | Kiara Advani Biography in Hindi

Kiara Advani ki Jivan Parichay

अगर आप एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और कबीर सिंह जैसे बॉलीवुड फिल्मों मे काम करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के फैन हैं, और उनकी करियर और निजी जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में कियारा आडवाणी के जीवन परिचय के बारे में जानने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि उन्होंने अपनी बॉलीवुड फिल्मी करियर की शुरुआत कैसे की और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म कौन सी है।

Kiara Advani Biography in hindi

तो अगर आपको भी कियारा कि जीवन से संबंधित कुछ ऐसे ही रोचक बातें जानना है तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू कर सकते हैं और कियारा के जीवन के बारे में जान सकते हैं तो चलिए जानते हैं कियारा अडवाणी के जीवन परिचय (Kiara Advani Biography) के बारे मे।

नाम : कियारा आडवाणी
रियल नाम : आलिया आडवाणी
जन्म : 31 जुलाई 1992
जन्म स्थान : मुंबई
प्रसिद्ध : बॉलीवुड अभिनेत्री, मॉडल
राष्ट्रीयता : भारतीय
धर्म : हिंदू धर्म
पिता का नाम : जगदीप आडवाणी
माता का नाम : जेनेविएव जाफरी
भाई : मिशाल आडवाणी
वैवाहिक स्थिति : अविवाहित
शिक्षा : कॉनन स्कूल, मुंबई
शैक्षणिक योग्यता : स्नातक
डेब्यू फिल्म : फ़गली (2014)
तेलगु डेब्यू फिल्म : Bharat Ane Nenu (2018)
प्रसिद्ध फिल्में : एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, कब्बीर सिंह

Kiara Advani Biography : आलिया से कियारा आडवाणी बनने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में एक बिजनेस मैन परिवार के घर मे हुआ है, और कियारा आज बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनके साथ बॉलीवुड के सभी स्टार काम करना चाहते हैं। और उन्होंने अपना नामकरण बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद किया है।

वहीं अगर उनकी शिक्षा-दीक्षा के बारे में बात किया जाए तो उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से की हैं, और फिर जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन, मे स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की है।

Kiara Advani Family & Life

वहीं अगर कियारा आडवाणी के परिवार और निजी जीवन के बारे में बात किया जाए तो उनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी है जो की एक व्यवसाई (businessman) हैं, एवं उनकी माता का नाम जेनेविव जाफरी (Genevieve Jaffrey) है जो की एक शिक्षिका हैं। इसके अलावा कियारा के एक छोटा भाई भी है , जिसका नाम मिसाल आडवाणी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

वहीं अगर उनकी निजी जीवन के बारे में बात किया जाए तो उनकी अफेयर की खबरें हमेशा मीडिया में आती रहती है लेकिन अभी वह अविवाहित हैं और अभी उनकी उम्र महज 29 वर्ष हो रहा है।

Kiara Advani Bollywood & Career

वहीं अगर उनकी फिल्मी करियर के बारे में बात किया जाए तो उन्होंने अपने बॉलीवुड फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 मे रिलीज़ हुए फ़िल्म फ़गली (Fugly) के साथ किया है, और यह फ़िल्म उतना सक्सेसफुल नही हुआ था। लेकिन फिर भी लोगो ने कियारा के एक्टिंग को खूब सराहा था। उसके बाद उन्हें कुछ महीने तक कोई भी फ़िल्म मे काम करने का मौका नहीं मिला।
फिर साल 2016 मे एक बायोपिक फ़िल्म “M. S. Dhoni: The Untold Story” जो की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी (ms dhoni) के जीवन पर आधारित था उसमे काम करने का मौका मिला, और यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। उसके बाद से उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला जिनमें से कुछ फिल्में के नाम निचे दिये गए हैं।

कियारा आडवाणी की फिल्में

  1. Fugly (2014)
  2. M.S. Dhoni: The Untold Story (2016)
  3. Machine (2017)
  4. Bharat Ane Nenu (2018)
  5. Kabir Singh (2019
  6. Kalank (2019)
  7. Good Newwz (2019)
  8. Shershaah (2021)
  9. Angrezi Medium (2020)
  10. Bhool Bhulaiyaa 2 (2022)

FAQ?

Q. कियारा आडवाणी का असली नाम क्या है?

Ans : कियारा आडवाणी का वस्तविक नाम आलिया आडवाणी है।

Q. कियारा आडवाणी की पहली फिल्म कौन सी थी?

Ans : कियारा आडवाणी की पहली फिल्म का नाम “Fugly” है, जो साल 2014 में रिलीज़ हुई थी।

प्रश्न 3- कियारा आडवाणी की उम्र कितनी है?

Ans : उनका उम्र अभी 29 वर्ष हो रहा है

प्रश्न 5- कियारा आडवाणी के माता पिता का क्या नाम है ?

Ans : कियारा के पिता का नाम जगदीप आडवाणी और माता का नाम जेनेविएव जाफरी (Genevieve Jaffrey) है।

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button