Nia/Neha Sharma – Age, Wiki, Film, Boyfriend, Family, Net Worth
neha sharma jivan parichay
अगर आप भी तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma) के फैंस और उनके जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातें जानना चाहते हैं कि कैसे उन्होंने तेलुगु फिल्म से लेकर बॉलीवुड फिल्मी करियर तक का सफर तय किया है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में नेहा शर्मा के जीवन परिचय (Neha Sharma Biography) के बारे में जानने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि उन्होंने अपने फैशन डिजाइनर से लेकर फ़िल्मी करियर की शुरुआत कैसे की हैं।
उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेहा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में कर दी थी। और उनका पहला फिल्म साल 2007 में रिलीज किया गया था।
Full Name : | नेहा शर्मा |
Date of Birth : | 21 नवम्बर 1987 |
Birthplace : | भागलपुर,बिहार |
Father’s Name : | अजीत शर्मा |
Mother’s Name : | Updated soon |
Famous As : | Bollywood Actress |
Education : | नेशनल इंस्टीयुट ऑफ़ फैशन टेक्नोलोजी (NIFT) |
Age : | 35 Years |
Nationality : | भारतीय |
Spouse(s) : | unmarried |
Religion : | hindu |
Debut film : | चिरुथा (Chirutha) |
Film’s : |
|
Neha Sharma Biography : साउथ इंडस्ट्री के प्रसिद्ध एक्टर में से एक रामचरण के साथ फिल्मों की दुनिया में एंट्री लेने वाले बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा का जन्म 21 नवम्बर 1987 को बिहार राज्य के भागलपुर जिले में एक राजनीतीक परिवार मे हुआ है, नेहा के पिता भागलपुर से हीं कांग्रेसी विधायक हैं।
नेहा बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक है और उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत आज से ठीक 13 से 14 साल पहले केवल 14 साल की उम्र मे कि थी। और नेहा शर्मा हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में मुख्य रूप से बतौर एक्ट्रेस के तौर पर काम करती है।
Neha Sharma Education
वहीं अगर नेहा शर्मा के पढ़ाई लिखाई के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने ही जिले के माउंट कार्मेल स्कूल से पूरी की हैं, और उसके बाद नेशनल इंस्टीयुट ऑफ़ फैशन टेक्नोलोजी (NIFT)से फैशन डिजाइन तक की पढाई पूरी की है।
Neha Sharma Family & More
वहीं अगर नेहा शर्मा के निजी जीवन और परिवार के बारे में बात किया जाए तो उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनकी दो बहनों और एक भाई है। और उनके पिताजी का नाम अजीत शर्मा है जो कि भागलपुर जिले के विधायक हैं इसके अलावा उनकी माता जी का नाम.. है जो कि घर के हीं कामकाज को ही संभालती हैं।
View this post on Instagram
वहीं अगर नेहा के निजी जीवन की ओर रुख करें तो उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है और वह भी अपने पूरे परिवार के साथ ही रहती हैं लेकिन उनकी लव & अफेयर के चर्चे कई एक्टरों के साथ मीडिया में सामने आते रहते हैं जिनमें रामचरण से लेकर बॉलीवुड एक्टर तक के नाम शामिल है।
Neha Sharma filmi & modeling career
वहीं अगर नेहा के फिल्मी जीवन और मॉडलिंग करियर के बारे में बात करें तो नेहा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में तेलुगु फिल्म “चिरुथा (Chirutha)” के साथ की हैं, और इस फिल्म में मुख्य भूमिका में उनके अलावा तेलुगू के मशहूर एक्टर राम चरण भी थे।
वहीं नेहा ने अपने बॉलीवुड फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में बॉलीवुड फिल्म “क्रूक (crook) के साथ की है जिसमें मुख्य भूमिका उनके अलावा बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी थे। और उसके बाद से लेकर अब तक नेहा मुख्य रूप से बॉलीवुड फिल्मों में ही काम किया करती हैं और उन्होंने तब से लेकर अब तक बॉलीवुड को कई फिल्में दी हैं जिनमें से कुछ का नाम “क्रूक, तेरी मेरी कहानी, क्या सुपर कूल है हम, जयंती भाई की लव स्टोरी, यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, मुबारकां, हेराफेरी 3, तानाजी-द अनसीन वॉरिअर्स, जोगीरा सारा रा रा” इस प्रकार है।
और फिलहाल नेहा बॉलीवुड फिल्मों या अन्य किसी फिल्मों को पूरा करने के लिए एक करोड़ इंडियन रूपये (Neha Sharma Bollywood film fees) से भी ज्यादा चार्ज करती है।