अगर आप भी भारत के सबसे छोटी उम्र के हिंदी गानों के प्रसिद्ध सिंगर में से सत्यजीत जीना के फैन्स हैं, और उनके गाने सुनना पसंद करते हैं तो ऐसे मे यह पोस्ट आपके बहुत काम का है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में सत्यजीत जीना के जीवन परिचय के बारे में जानने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि उन्होंने अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत कैसे की है, और सारेगामापा (Sa Re Ga Ma Pa Little Champ) के एक छोटे से कंटेंस्टेंट्स से लेकर के एक प्रसिद्ध गायक तक का सफर कैसे तय किया है। तो अगर आपको भी सत्यजीत जीना के जीवन परिचय (SatyaJeet Jena Biography) के बारे में जानना है तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू कर सकते हैं और उनकी बायोग्राफी को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सत्यजीत सारेगामा पा (Sa Re Ga Ma Pa Little Champ 2017) से उतना प्रसिद्ध नहीं हुए जितना कि उनका एक गाना यूट्यूब पर प्रसिद्ध हुआ और उस गाने का नाम था “चाहूंगा मैं तुझे हरदम (Chahunga Main Tujhe Hardum)” और इसी गाने ने उन्हें यूट्यूब पर सबसे छोटे प्रसिद्ध हिंदी सिंगरों में से एक बना दिया।
Satyajeet Jena biography : यूट्यूब पर सबसे छोटे प्रसिद्ध हिंदी सिंगरों में से एक सत्यजीत जीना का जन्म साल 2005 मे भारत के ओड़िसा राज्य के भूबनेश्वर (Bhubneshwar) शहर के तुरा गांव मे एक बहुत हीं निर्धन गरीब परिवार मे हुआ है। और वह हिंदी जगत के छोटे उम्र के सबसे प्रसिद्ध सिंगरो में से एक है और उनके कई गाने पर यूट्यूब में 100 मिलियन से भी ज्यादा के व्यूज हैं। और उनका यूट्यूब के सबसे प्रसिद्ध गाना का नाम “चाहूंगा मैं तुझे हरदम (Chahunga Main Tujhe Hardum)” है।
और इसके अलावा वह Sa Re Ga Ma Pa liàttle चैंप्स 2017 सीजन के बीच मे अपने किसी निजी कारण से छोड़ने के लिए जाने जाते हैं।
Satyajeet Jena Family & Education
वहीं अगर सत्यजीत जीना के फैमिली बैकग्राउंड और शिक्षा दीक्षा के बारे में बात किया जाए तो उनकी माता पिता की नाम की जानकारी अभी तक इंटरनेट पर साँझ नहीं किया गया है, और उनकी उम्र अभी लगभग 18 years हो रहा है, और फिलहाल विवेकानंदा शिक्षा केंद्र स्कूल से अपने प्रारंभिक शिक्षा पूरा कर रहे हैं।
Satyajeet Jena Music & Youtube Career
वहीं अगर सत्यजीत जीना के म्यूजिक करियर के बारे में बात किया जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी जगत की प्रसिद्ध म्यूजिक रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चेम से साल 2017 में किया है। और शो को बीच में आपने शारीरिक किसी कारण से छोड़कर चल दिए थे और फिर उन्होंने अपनी गायन करियर की शुरुआत यूट्यूब पर चैनल “Satyajeet Jena Official (satyajeet Jena YouTube channel Name) बना के किया है। और यूट्यूब पर उनका पहला गाना चाहूंगा मैं तुझे हरदम (Chahunga Main Tujhe Hardum) खूब प्रसिद्ध हुआ और उस गाने को यूट्यूब पर लोगों ने 300 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा है।
और उसके बाद से लेकर अब तक सत्यजीत यूट्यूब पर ही अपने गाने को रिलीज करते रहते हैं और उनके कई गाने पर यूट्यूब में 100 मिलियन से भी ज्यादा के भी व्यूज है। और अभी उनके यूट्यूब चैनल पर 8.7 मिलियन से भी ज्यादा के सब्सक्राइबर है।
This site was… how do I say it? Relevant!! Finally I’ve found something that helped me.
Cheers!