News & updateTop News
भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव की कुछ दिलचस्प फोटो !
Khesari lal yadav old photo
भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव की कुछ दिलचस्प फोटो !
जैसा की आप सब जानते ही हैं की खेसारी लाल यादव एक गरीब परिवार से तालुक रखते हैं। और उनका जन्म 3 जुलाई 1986 को छपरा, बिहार में हुआ है, और उनके पिता का नाम मंगरू यादव (Mangru Yadav) है ,और खेसारी भोजपुरी जगत के बहुत ही जाने माने गायक और अभिनेता हैं।
खेसारी लाल को आप ने उनके चमकदार अवतारों में ऑनस्क्रीन चमकते हुए देखा है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आज जैसा दीखते हैं वैसा वो हमेसा नहीं दीखते थे ? तो आज हम इस पोस्ट के जरिये , यहां हम आपको उनकी कुछ पुरानी फोटो दिखा रहे हैं की वे बिन इससे पहले कैसी दीखते थे।
Check More- भोजपुरी अभिनेत्रियाँ बिना मेकअप के ! –