सोनु सूद के जीवन परिचय | Sonu Sood Biography
अगर आप भी भारतीय फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उनके जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातें जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम का है क्योंकी आज हम इस पोस्ट में सोनू सूद के जीवन परिचय के संबंध में बात करने वाले हैं। और आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार कैसे उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है।
उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू के कोई भी फैमिली मेंबर किसी भी फिल्मों में काम नहीं करता है, उन्होंने अपने दम पर भारतीय फ़िल्मी जगत में अपना नाम कमाया है। और वह केवल बॉलीवुड फिल्मों मे हीं नहीं बल्कि टॉलीवुड, कॉलीवुड, और कन्नड़ फिल्मों में भी काम करते हैं।
और वह पूरे भारत में अपने फिल्मी कैरियर से जितना प्रसिद्धि नहीं पाया है उतना से ज्यादा उन्होंने अपने समाज सेवा से पूरे भारत में प्रसिद्धि पाई है।
नाम : सोनू सूद
जन्म : 30 जुलाई 1973
जन्मस्थान : लुधियाना मोगा, पंजाब
प्रसिद्ध : भारतीय फ़िल्म अभिनेता
माता के नाम : जल्द आएगा (अध्यापक)
पिता का नाम : जल्द आएगा (
रिलिजन : हिन्दू
नेशनलिटी : हिंदुस्तानी
प्रसिद्ध फ़िल्म : दबंग, आर राजकुमार और हैप्पी न्यू ईयर
बॉलीवुड पहला फिल्म : शहीदे-ए-आजम (2002)
Debut फ़िल्म : कालज़घर (तमिल 1999)
चैरिटी नाम : सूद चैरिटी फाउंडेशन
Sonu Sood Biography : फ़िल्मी जगत से समाज सेवी बनने तक का सफर तय करने वाले सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973, को लुधियाना मोगा, पंजाब में हुआ है, उनके फॅमिली मेंबर मे कोई भी सदस्य फ़िल्मी जगत से जुडा हुआ नहीं है, उनके पिता एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं तो वहीं उनकी मां अध्यापिका थीं। लेकिन फिर भी सोनू ने अपने करियर फिल्मी जगत बनाया, और वह अपने आप को एक सफल एक्टर साबित करने में भी सफल हुए।
View this post on Instagram
वहीं अगर सोनू के शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने वाईसीसीई नागपुर से इलेक्ट्रानिक्स में इंजीनियरिंग की है, और साथ मे यशवंतराव चव्हाण अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वो मॉडलिंग भी किये हुई हैं।
Sonu Sood Personal Life
सोनू के अगर निजी जीवन के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी शादी सन 1996 में एक तेलुगु महिला सोनाली से की है, और आज उन दोनों के दो बेटे हैं। और वह अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं।
Sonu Sood Filmi Career
सोनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में तमिल फिल्म ‘कालज़घर’ से पादरी के रूप में किया है, और वहीं बॉलीवुड फ़िल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड फ़िल्म ‘शहीद-ए-आज़म‘ से बतौर भगत सिंह के रूप मे सन 2002 मे किया है। और उसके बाद से उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला। जिनमे कुछ बॉलीवुड फ़िल्में निचे दिये गए हैं।
Sonu Sood Bollywood Film List
सोनू सूद को जिन बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला है उनमे से नीचे कुछ फिल्में के नाम दिये गयें हैं।
- शहीदे-ए-आजम
- युवा
- मिशन मुंबई
- आशिक बनाया आपने
- जोधा अकबर
- सिंह इज किंग
- दबंग,
- बुड्ढा होगा तेरा बाप,
- शूटआऊट एट वडाला,
- रमैया वस्तावैयया,
- आर राजकुमार,
- हैप्पी न्यू ईयर,
- गब्बर इज बैक,
- दबंग 3
इन सबके अलावा सोनू कुछ विज्ञापनों में भी दिखाई दिए जिनमे अपोलो टायर्स, एयरटेल इत्यादि के विज्ञापन शामिल है, और सोनू के इनकम श्रोत मे इन विज्ञापनों और फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है। सोनू के मेन इनकम स्रोत भी है।
Sonu Sood के समाज सेवा।
सोनू नें समाज सेवा करने के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन की स्थापना भी स्थापना की है। जिसके तहत सभी जरूरत मंदो को आर्थिक मदद की जाती है।
वहीं अगर सोनू के समाज सेवी कार्यों के बारे मे बात करें तो ज़ब COVID-19 महामारी के कारण देशव्यापी lockdown लगा, तब ऐसी इस्थिति मे हजारों फंसे हुए भारतीय मजदूरों को बस, ट्रेन और चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था करके उन सभी मजदूरों को उनके घरों तक पहुँचाने का काम किया। और इसके अलावा किर्गिस्तान के बिश्केक में फंसे 1,500 से अधिक भारतीय छात्रों को भी विशेष विमान की व्यवस्था करके उनके घर तक पहुंचाने का काम किया।
View this post on Instagram
और इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु के 101 मेडिकल छात्रों जो की रूस के मॉस्को में फंसे हुए थे, उन्हें भी विशेष विमान की व्यवस्था करके उनके घर तक पहुंचाने का काम किया। और उनके द्वारा की गई इन सभी कामों के लिए भारत सरकार के सोनू की खूब सराहना की।
और जब भी कोई व्यक्ति सोनू से किसी प्रकार की मदद के लिए गुहार करता है तो ऐसे व्यक्तियों के सोनू जरूर मदद करते हैं। और पहले भी उन्होंने सैकड़ों लोगों की ऐसी ही निजी मदद भी किए हैं।