MSME full form | full form of msme
MSME stands for : Micro, Small and Medium Enterprises
M – Micro
S – Small
M – Medium
E – Enterprises
MSME full form in hindi
MSME का फुल फॉर्म Micro, Small and Medium Enterprises होता है, और MSME एक प्रकार का गवर्नमेंट स्कीम है जिसके तहत भारतीय केंद्र सरकार लोगों को उनके बिजनेस खोलने के लिए बहुत ही कम ब्याज पर लोन देती है। इसके तहत सभी उद्योग चाहे वह सूक्ष्म, लघु हो या मध्यम सभी उद्योगों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसका मुख्य उद्देश सरकार द्वारा छोटे उद्योगों को फायदा पहुंचाने है।
MSME के अंतर्गत मिलने वाले लोन के प्रकार
एमएसएमई (MSME) के अंतर्गत कंपनियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और उन्हें कैटेगरी के हिसाब से उन्हें लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत कंपनी को Micro, Small and Medium कैटेगरी में बांटा गया है।
- वही सोच सूक्ष्म उद्योग (Micro Industries ) के अंतर्गत ऐसे उद्योग आते हैं जिनका निवेश 1 करोड़ों रुपया हो और टर्नओवर 5 करोड़ों रुपया का हो वह सूक्ष्म उद्योग के अंतर्गत आते हैं।
- छोटे या लघु उद्योग (Small Industries) के अंतर्गत 10 करोड़ का निवेश और टर्नओवर 50 करोड़ों रुपया का हो, वह लघु उद्योग (Small Industries) के अंतर्गत आते हैं।
- वहीं मध्यम उद्योग (Medium Industries) के अंतर्गत 50 करोड़ का निवेश और टर्नओवर 250 करोड़ों रुपया का हो, वह मध्यम उद्योग (Medium Industries) के अंतर्गत आते हैं।
एमएसएमई (MSME) से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- उद्योग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- उद्योग का पता
- खरीद और बिक्री बिल फोटो कॉपी
- लाइसेन्स की कॉपी
- मशीनों का ओरिजिनल बिल
एमएसएमई (MSME) के लिए रजिस्टर कैसे करते हैं ?
एमएसएमई रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां अपने बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर्ड करवाना होगा उसके बाद वहां मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा और उसके कुछ दिनों के बाद आप का वेरिफिकेशन होगा और वेरिफिकेशन के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा जिसके जरिए आप फिर अपने एमएसएमई (MSME) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के अपने एमएसएमई (MSME) प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।
एमएसएमई के लाभ
अगर आप एमएसएमई के तहत लोन ले करके अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको इसमें बैंकों से लाभ मिलता है और सरकार द्वारा आपके करों में छूट प्रदान की जाती है।
What is MSME ?
MSME stands for Small and Medium Enterprises, and msme is a type of government scheme under which the Indian central government gives loans to people at very low interest to open their businesses. Under this, loans are provided for all industries, be it micro, small or medium industries. Its main objective is to benefit small industries by the government.
Types of loans available under msme
Under MSME, companies are divided into three categories and they are provided loans according to the category. Under this, the company is divided into Micro, Small and Medium category.
- Under Micro Industries, there are industries whose investment is 1 crores rupees and turnover is 5 crores rupees.
- Under Small Industries, there are industries whose investment is 10 crores and turnover is 50 crores, they come under Small Industries..
- At the same time, investment of 50 crores and turnover of 250 crores rupees, they come under Medium Industries.
Documents required for taking loan from msme
- Industry registration certificate
- Industry address
- Purchase and sale bill photo copy
- License copy
- Original bill of machines
How do I register for msme ?
To register for MSME, first of all you have to go to their official website and get your business registered there online, after that you will have to attach all the documents asked there and after a few days you will be verified and after verification you will get a Application number will be given.Through which you will be able to download your MSME certificate.
Benefits of msme
If you start your business by taking a loan under MSME, then you get benefit from banks in it and your taxes are exempted by the government.