Blogging

एडसेंस की Low Value Content issue को ठीक कैसे करें।

Adsense Low Value Content issue 2022 : अगर आपको भी ऐडसेंस अप्रूवल लेने में low value content के समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप सही जगह पर है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में आपको इसी प्रॉब्लम के सलूशन बताने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग में ऐडसेंस के low value content के समस्या को कैसे फिक्स कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं ” How to fixed low value content in Adsense” के बारे मे।

उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह समस्या उन वेबसाइटों को सामना करना पड़ता है जो कि कॉपीराइट कंटेंट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। अक्सर कॉपीराइट कंटेंट के वजह से ही इस समस्या का सामना आपके अकाउंट में आता है।

Low value content क्या होता है ?

Low value content का तात्पर्य ऐसे कंटेंट से होता है, जिसका की लेंथ और क्वालिटी दोनों ही खराब है, और उसके साथ साथ ऐसा कंटेंट जो यूजरस को कोई वैल्यू उपलब्ध नही करता है, ऐसे कंटेंट को Low value content कहा जाता है।

जब आपके एडसेंस अकाउंट में यह समस्या आता है तब वहाँ आपको नीचे निम्नलिखित कारण दिए होते हैं जो कि इस प्रकार है।

  • Minimum content requirements
  • Make sure that your site has unique high
  • quality content and a good user experience
  • Webmaster quality guidelines for thin content
  • Webmaster quality guidelines

वहीं अगर आप इन सभी क्राइटेरिया को अपने वेबसाइट पर फॉलो करते हैं तो आपको यह समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Low value content की समस्या को ठीक कैसे करें?

अगर आपके वेबसाइट पर भी ऐडसेंस अप्रूवल लो वैल्यू कंटेंट की वजह से नहीं हो रहा है तो आप इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं और उसके बाद आपको आसानी से ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा।

सबसे पहले आपको ऐसा कोई भी आर्टिकल अपने वेबसाइट पर नहीं लिखना है जोकि गूगल ऐडसेंस के प्राइवेसी पॉलिसी को वॉयलेट करता है। जैसे की एडल्ट, कैसीनो, गैंबलिंग, मूवी डाउनलोडिंग कंटेंट या फिर एडसेंस से सम्बन्धित कोई भी आर्टिकल आपको अपने वेबसाइट पर नहीं लिखना है।

जब भी आप कोई आर्टिकल अपने वेबसाइट के लिए लिखे तो उसका लेंथ कम से कम 1000 से लेकर 1500 तक के वर्ड का जरूर रखें। और उस आर्टिकल में कीवर्ड स्टफिंग का काम ना करें।

और इस देश के पीछे का मुख्य कारण आपकी कीबोर्ड के लेंथी होता है क्योंकि ज्यादातर लोग कोई भी आर्टिकल 600 से लेकर

उसके बाद जब आप अपने नए वेबसाइट के लिए कोई आर्टिकल लिख रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह आर्टिकल नया और यूनिक हो। आपको कोई आर्टिकल ज़ब पुराने टॉपिक पर लिखते हैं तो उस से रिलेटेड कई वेबसाइट पहले से हीं गूगल में रैंक होता हैं, और ऐसे परिस्थिति मे गूगल के क्रैलर आपके वेबसाइट के पोस्ट को क्रॉल नहीं करते हैं। और वह आर्टिकल गूगल मे इंडेक्स तक नहीं हो पाता है। जिससे आपको Webmaster quality guidelines के error का सामना करना पड़ता है।

इस तरह जब भी आप कोई आर्टिकल अपने वेबसाइट के लिए इन सब बातों को ध्यान में रखकर लिखते हैं तो आपको कभी भी लो वैल्यू कंटेंट का समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। और आपको एडसेंस का अप्रूवल जल्द से जल्द मिल जाएगा।

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको आपके वेबसाइट पर low value content का समस्या का सामना फिर से नहीं करना पड़ेगा, और आपको ऐसा adsense का अप्रूवल जल्द से जल्द मिल जाएगा। धन्यवाद 🙏🙏

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button