Blogging

क्या disabled adsense account को पुनः ला सकते हैं, जाने पूरी जानकारी।

disabled adsense account reinstate : अगर आप भी ब्लॉग बना करके एडसेंस से पैसा कमाने के बारे मे सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको एडसेंस मे होने वाले समस्याओं को फेस करना पड़ सकता है, और ऐसे मे आपको उसका solution भी करने आना चाहिए। ताकि आप रियलिटी मे अपने ब्लॉग मे एडसेंस के ads का प्रयोग कर पैसा कमा सकें।

और आज हम इस आर्टिकल मे उन्हीं समस्याओं मे से एक ” How to disabled adsense account reinstate” के बारे मे बात करने वाले हैं, और आपको बताने वाले हैं की आप इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। तो अगर आपका भी ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल्ड हो गया है तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं, और इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि disabled adsense account को reinstate कैसे करते हैं।

Note : उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे की, अगर आपका adsense खाता invailed क्लिक  एक्टिविटी के द्वारा हुआ है, और ऐसी स्थिति में आप जानते हैं कि यह काम आपने किया है तो ऐसे परिस्थिति मे आपका ऐडसेंस अकाउंट फिर से reinstate किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा।

disabled adsense account को वापस कैसे लाएं।

अगर आपका एडसेंस अकाउंट किसी और के गलतियों के कारण disabled हुआ है तो ऐसी इस्थिति मे आप निचे दिये गए प्रोसेस को फ़ॉलो कर सकते हैं, और may be आपका अकाउंट फिर से रिएक्टिवेट कर दिया जाए।

Step1. इसके सबसे पहले आपको एडसेंस के help पेज पर जाना होगा, और फिर उसके बाद ज़ब आप निचे scroll down करेंगे तो आपको एक “Can we reinstated after being disabled for invalid click activity” का पैराग्राफ देखने को मिलगे। और फिर ज़ब आप उस पारा को पढ़ेंगे तो उसमे आपको एक invalid activity appeal form का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।

Step2. उसके बाद आपको उस form पर क्लिक करना है, और जैसे हीं आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक form खुलेगा, जिसमे आपको 👉 आपका नाम 👉publisher code 👉Registered Email Adress 👉 Website Urls इत्यादि के डिटेल्स पूछा जाएगा। इन सब को सही से भर दे।

Step3. उसके बाद ज़ब form को निचे स्क्रॉल करेंगे तो आप से निम्नलिखित डिटेल्स भी पूछा जाएगा। जिसको की आपको सही से भरना होगा।

Have you ever purchased traffic to your site?

इसका जवाब मे आपको नहीं के ऑप्शन को चुनना है।

How do users get to your site and How do you promote your content?

इसके जवाब मे आपको “I am promoting my content completely organically and occasionally with my fb pages. I have never bought any traffic from any other source” यह लिखना है।

Have you or your site violated the Adsense program policy?

इसके जवाब मे आपको ” I have never violated the Adsense program policy.  Nor do I write any content on my website that violates the program policy of Adsense.  And for this you can also check our website” इससे लिखना है।

What was the reason for invalid activity on your site, Please provide detailed information about all specific reasons?

इसके जवाब मे आपको “When Adsense ads were not showing on my website, I tried to place manual ads by turning off auto ads, and then later when auto ads were turned on, I removed manual ads from my account.  And perhaps this is what you have counted invalid activity.  So I request you to check our website again and reinstate adsense account.  And I will be eternally grateful to you for that” लिखना है।

What changes will you implement to help improve ad traffic quality on your site?

इस सवाल के जवाब मे आपको ” I write articles on my website on a regular basis according to my category and I always keep in mind the program policy of Adsense while writing articles” यह लिखना है।

Please include any data from your site that indicate suspicious IP addresses, and invailed click activity?

इस सवाल के जवाब मे आपको ” This is the first time when my AdSense account has been disabled for invalid click activity.  So that I could not record my suspicious IP address traffic, log and report.  Because I don’t have any idea for that particular situation. I again really apologize for this negligence. 

I request you to that give me the first and last chance to get my AdSense account reinstate.  And I will be eternally grateful to you for that.” इसे लिखना है।

इस तरह आप केवल कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने डिसएबल ऐडसेंस अकाउंट को रिइनीशिएट कर सकते हैं।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि disabled adsense account को फिर से reactivate होने का चांस 99% नहीं होता है केवल 1% हीं ऐसा चांस होता है जिस की इस्थिति मे आपका अकॉउंट पुनः एक्टिवटे होता है।

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको डिसएबल ऐडसेंस अकाउंट पुनः चालू करने में बहुत मदद मिलेगा। बाकि अगर आपका अपील भी रिजेक्ट हो जाता है तो उसके लिए आप इस “adsense disabled domain पर फिर से अप्रूवल कैसे लें” पोस्ट को पढ़ सकते हैं। धन्यवाद 🙏🙏

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button