Ravi Kishan has deal with Big Ganga channel for 7 films together in Bhojpuri
भोजपुरी में 7 फिल्मों के लिए रवि किशन ने बिग गंगा चैनल के साथ सौदा किया है
जो बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर नहीं कर पाए वह काम रवि किशन ने कर दिखाया, जी हाँ ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि भोजपुरिया सुपरस्टार और भोजपुरी के अमिताभ बच्चन रवि किशन ने भोजपुरी में एक साथ 7 फिल्मों की एक डील की है. रवि किशन ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) चैनल बिग गंगा के साथ यह डील की है, अब वे अगले 3 साल तक बिजी हो गए हैं.
उनकी सात फिल्मों में ‘सनकी दरोगा’, ‘परम पोथी’, ‘शेर जिंदा है’, ‘सनकी दरोगा 2’, ‘मंगरूआ के प्रेम कथा’, ‘रगड़ता बिहार’ और ‘बब्बर शेर’ जैसी फिल्में शमिल हैं.
आगे रवि किशन ने कहा, ” ये सभी सात फिल्में अलग-अलग तरह की हैं और ये मसाला फिल्मों की बजाए विषय आधारित फिल्में हैं.” उनका कहना है कि चैनल दर्शकों का मिजाज समझता है और इसकी बिहार और झारखंड राज्यों में व्यापक पहुंच है, जहां दर्शक भोजपुरी सामग्री देखते हैं.
उन्होंने कहा, “इस साझेदारी के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा को अगले स्तर पर ले जाने का हमारा प्रयास है और मैं ईमानदारी से आशा करता हूं कि मेरे प्रशंसकों को इन फिल्मों को देखने का आनंद मिलेगा.
Ravi Kishan has deal with Big Ganga channel for 7 films together in Bhojpuri
Bhojpuria superstar and Bhojpuri’s Amitabh Bachchan, Ravi Kishan have made a deal with 7 films together in Bhojpuri. Ravi Kishan has done this deal with Zee Entertainments Limited (ZEE) channel Big Ganges, now they have become busy for the next 3 years.
His seven films include ‘sanki daroga ‘, ‘Param Pothi’, ‘Sher Jinda Hai’, ‘sanki daroga 2‘, ‘Mangrua Ki Prem Katha’, ‘Ragdta Bihar’ and ‘Babbar Sher’.
Next, Ravi Kishan said, “These seven films are different and they are subject based films rather than masala films.” He says that the channel considers the mood of viewers and has extensive reach in Bihar and Jharkhand states, where viewers see Bhojpuri content.
He said, “Through this partnership Bhojpuri is our effort to take cinema to the next level and I sincerely hope that my fans will enjoy watching these films.