Biography

तेजस्वी प्रकाश (Bigg Boss 15 winner) जीवन परिचय | Tejasswi Prakash biography in hindi

अगर आप भी मराठी म्यूजिकल फैमिली से लेकर बॉलीवुड में एक्ट्रेस के तौर पर जगह बनाने वाले तेजस्वी प्रकाश के फैन है और उनके जीवन के बारे में जानना चाहते हैं तो ऐसे में यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में तेजस्वी प्रकाश के जीवन परिचय Tejasswi Prakash biography) के बारे में जानने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि कैसे उन्होंने मराठी म्यूजिक से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया और कैसे वह बिग बॉस 15 के विनर बनी हैं। तो अगर आपको भी बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश की जीवन के बारे में जानना है तो आप इस पोस्ट को कंटिन्यू कर सकते हैं और इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं तेजस्वी प्रकाश के जीवन से संबंधित कुछ रोचक बातों के बारे में।

Tejasswi Prakash biography hindi

उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी प्रकाश को पूरे इंडिया में कोई पहचान की कमी नहीं है, क्योंकि वह पहले ही बॉलीवुड में कई प्रसिद्ध टेलीविजन सीरीज में नजर आ चुकी है। और उन्हें एक कलाकार के तौर पर पहचान टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ से मिली है।

Full Name : तेजस्वी प्रकाश
Date of Birth : 10 जून 1992
Birthplace : मुंबई, भारत
Father’s Name : प्रकाश वयंगणकर (गायक)
Mother’s Name : जल्द
Famous As : Big Boss 15 Winner, Actress
Education : इलेक्ट्रोनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग (मुंबई यूनिवर्सिटी)
Age :  30 Years
Nationality : भारतीय
Spouse(s) : अविवाहित
Religion : हिन्दू
Famous Show : खतरों के खिलाड़ी
Debut show : 2612

Tejasswi Prakash biography : टेलीविजन जगत के सबसे बड़े शो बिग बॉस के विजेता तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को एक मराठी म्यूजिकल फैमिली के यहां हुआ है, उनके पिताजी का नाम प्रकाश वयंगणकर है जो की पेशे से वह मराठी गायक हैं वहीं उनकी माता जी का नाम है जो की गृहनी हैं।
तेजस्वी बिग बॉस शो के विनर के अलावा बॉलीवुड के उभरते हुए मॉडल और अभिनेत्री में से एक है, और तेजस्वी ने अब तक कई टेलीविजन सीरीज में काम की है जिनमें रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का भी नाम शामिल है।

Tejasswi Prakash Education & life

वहीं अगर तेजस्वी प्रकाश की शिक्षा दीक्षा के बारे में बात किया जाए तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर की इंजीनियरिंग तक की शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है, और वह मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
वहीं अगर तेजस्वी के निजी लाइफ की ओर रुख करें तो उनकी उम्र अभी 30 वर्ष हो रहा है और अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है, और ना ही उनके बारे में कोई लव & अफेयर की खबरें मीडिया में आती है।

Tejasswi Prakash Television & Bollywood Career

वहीं अगर तेजस्वी के करियर के बारे में बात किया जाए तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 18 साल की उम्र में साल 2012 में लाइफ ओके टीवी पर आए हुए टीवी सीरीज “2612” से की हैं, और उसके बाद उन्होंने साल 2013 मे एक और टीवी सीरियल ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’, मे काम किया।
और उसके बाद उन्होंने फिर कई सालों तक और कई टीवी सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए, फिर साल 2020 मे तेजस्वी को कलर्स टीवी के प्रसिद्ध शो “खतरों के खिलाड़ी 10” में एक प्रतियोगी के रूप में काम करने का मौका मिला। और इसके बाद तेजस्वी को टीवी जगत में एक अलग पहचान मिल गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

Tejasswi Prakash Bigg Boss 15 : और उसके बाद उन्हें साल 2021 में टीवी जगत के सबसे बड़े शो बिग बॉस 15 के लिए कास्ट किया गया, और तेजस्वी ने बिग बॉस 15 मे सिर्फ हिस्सा हीं नही लिया बल्कि बिग बॉस 15 के बिजेता (Bigg Boss 15 winner) भी बन गई, और वह इस big boss season 15 की विनर बन गई।

Bihar Feed Team

Biharfeed is dedicated to all those people who always want to be updated with Biography, Business Ideas, Entertainment, famous places to visit, And government scheme.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button