Bihar domicile certificate 2022 – ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज और योग्यता।
Bihar domicile certificate Kaise banaye 2022: अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं, और Domicile Certificate बनवाना चाहते हैं तो ऐसे मे यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। क्योंकि आज हम इस आर्टिकल मे bihar Domicile Certificate के लिए आवेदन online और ऑफलाइन आवेदन कैसे करते हैं, इसके ऊपर बात करने वाले हैं, और आपको बताने वाले हैं कि आप इसके लिए कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं तो अगर आप भी Domicile Certificate बनवाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को कंटिन्यू ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं और इससे सम्बन्धित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार ने अब डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा को खोल दिया है आप चाहे तो दोनों तरीकों से अपने डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए आप जानते हैं डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन (Domicile Certificate online) आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में।
Domicile Certificate के लिए आवेदन कैसे करें, सम्पूर्ण जानकारी।
तो चलिए जानते हैं बिहार निवास प्रमाण पत्र बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे, और इसके लिए किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगा उसके बारें में।
Domicile Certificate क्या है?
Domicile Certificate का शाब्दिक अर्थ आवासीय प्रमाण पत्र होता है। यानि की आप यहाँ के अस्थाई निवासी हैं। इस सर्टिफिकेट का ज़्यदा तर उपयोग किसी नौकरी की exam फॉर्म भरने मे उपयोग किया जाता है।
Bihar Domicile सर्टिफिकेट का उपयोग –
आप आवासीय प्रमाण पत्र (Domicile certificate) का उपयोग निम्न कामों मे कर सकते हैं, जैसे की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए, स्कूल या कॉलेज मे छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए, बिहार सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिए या फिर अन्य सरकारी कमों मे आवेदन करने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
Bihar Domicile Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज –
Bihar Domicile सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको निचे दिये गए, निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत पड़ेगा।
- Aadhar Card (आधार कार्ड )
- Parent’s Voter Id Card (वोटर कार्ड )
- Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र )
- Photo (पासपोर्ट साइज फोटो )
Note : domicile Certificate बनवाने के आपके पास बिहार में एक घर / संपत्ति / भूमि होनी चाहिए, और साथ मे आपका नाम या आपके गार्जियन का नाम bihar के मतदाता सूची मे होना चाहिए ।
How to apply for domicile Certificate in bihar –
तो अगर आप भी आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो आपको निचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
Note: इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।
Bihar domicile Certificate के लिए online आवेदन कैसे करें ।
Step1. इसके लिए सबसे पहले आपको RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step2. उसके बाद click on 👉 Apply Online 👉 General Administration Department 👉 Issuance Residential Certificate 👉 उसके बाद किस लेवल तक का सर्टिफिकेट चाहिए वो सेलेक्ट करना होगा।
Step3. उसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको 👉Enter Name in hindi 👉 Enter Name in English मे भरना होगा।
Step4. उसके बाद certificate के स्थान पर आपको 👉 select Domicile (आवास प्रमाण पत्र ) 👉 Enter mobile number 👉 Click Next 👉 Enter Otp 👉 Verify Mobile number ज़ब आप यह सब पूरा कर लेंगे।
Step5. उसके बाद एक नया पेज मे एक फॉर्म ओपन होगा, उसमे मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है। और फिर submit button पर click कर देना है, जैसे हीं आप click करेंगे आपका फॉर्म bihar domicile Certificate के इशू के लिए submit हो जाएगा।
इस तरह से केवल पाँच स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से bihar domicile Certificate के आवेदन कर सकते हैं।
FAQ?
Q.Bihar domicile certificate कितने दिन में बनता है?
Ans : बिहार राज्य में डोमिसाइल सर्टिफिकेट केवल 15 दिनों के अंदर इशू कर दिया जाता है, और अगर आपने अपना डॉक्यूमेंट सही से जमा नहीं किया है तो ऐसी परिस्थिति में यह समय ज्यादा लग सकता है।
Q.डोमिसाइल बनवाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?
Ans : डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो और 10th सर्टिफिकेट की जरूरत होगा।
Q.ऑनलाइन डोमिसाइल कैसे बनवाएं?
Ans : अगर आप भी डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर दिए गए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
Q.Bihar domicile certificate की validity कितना दिन होता है?
Ans : बिहार राज्य में डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Bihar domicile certificate) की वैलिडिटी केवल 6 महीने होती है।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हुँ की आपको ऊपर दी गई जानकारी से domicile सर्टिफिकेट बनवाने मे बहुत मदद मिलेगा। बाकि किसी अन्य जानकारी के लिए आप निचे कमेंट्स सेक्शन मे कमेंट कर सकते हैं।
move