Top 10 Restaurants in Patna to visit with family 2022 [Old+New]
Restaurants in Patna 2022 : अगर आप भी बिहार के पटना शहर घूमने गए हैं और अच्छा रेस्टोरेंट की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम इस पोस्ट में पटना के कुछ ऐसे रेस्टोरेंट्स के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं जहां आप बिहार के खाना के मजा ले सकते हैं अपने फैमिली के साथ। तो अगर आपको भी से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं और पटना के टॉप रेस्टोरेंट ( Top 10 Restaurants in Patna to visit with family) के बारे में जान सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।
वैसे पटना में restaurants के कोई कमी नहीं है पटना में आपको हजारों रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएगा जहां आप बिहारी खाना के लोग तो उठा सकते हैं लेकिन हम इस पोस्ट में कुछ ऐसे अच्छे रेस्टोरेंट (Best Restaurants in Patna) के बारे में जानेंगे जहां आप अपने फैमिली के साथ जा सकते हैं और बिहारी भोजन का मजा उठा सकते हैं। और वही अगर आप आप पटना अकेले घूमने गए हैं तो वहां लगने वाले ठेले पर भी बिहार के भोजन के बहुत हीं सस्ते मे मजा उठा सकते हैं। लेकिन यहां हम ठेला के नहीं कुछ अच्छे रेस्टोरेंट के बारे में बात करने वाले हैं जहां आप अपने फैमिली के साथ जा सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़े : Top 10 most famous temple of Bihar
Top 10 Most Famous Restaurants in Patna [old +New]
वैसे पटना में बहुत सारे रेस्टोरेंट है लेकिन यहाँ साँझ सारे रेस्टोरेंट उनमें सबसे खास और सबसे बेहतर है।
1.Barbeque Nation
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है Barbeque Nation रेस्टोरेंट जो कि पटना के ही नहीं बल्कि इंडिया के नंबर वन रेस्टोरेंट में से एक है। और इस कंपनी का रेस्टोरेंट आपको हर बड़े सिटी में देखने को मिल जाएगा। अगर इस रेस्टोरेंट के खाने के बारे में बात किया जाए तो यहां आपको भेज और नॉन वेज दोनों ऑप्शन मिल जाएगा, जिसका की कॉस्ट आपको पर आदमी 700 रूपये के आसपास आएगा। तो अगर आप अपने बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए या कोई स्पेशल ऑकेजन के लिए एक अच्छा रेस्टोरेंट ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Address : 8 वीं मंजिल, पटना वन मॉल, न्यू डाक बंगला रोड, पटना
2.Kapil Dev’s Eleven
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कपिल देव इलेवन रेस्टोरेंट आता है, यहाँ भी आपको दोनों प्रकार के नॉनवेज और वेज दोनों प्रकार के खाना मिल जाएगा। और वहीं अगर इस रेस्टुरेंट मे खाने की ख़र्च की बात के बारे में बात किया जाए तो यहां आपको प्रति आदमी 500 के आसपास पड़ जाएगा। और यहां आप दिन के 11:30 बजे से लेकर रात के 10:30 बजे तक जा सकते हैं।
Address : लोअर ग्राउंड फ्लोर, डुमराव कोठी फ्रेजर रोड, पटना
3.Pind Balluchi
अगर आप एक ऐसे रेस्टुरेंट की तलाश कर रहे हैं जहां से आपको पटना शहर की एक अच्छा और मनमोहक दृश्य देखने को मिल जाए, तो यह रेस्टोरेंट आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है जहां आप खाने के साथ पटना शहर के सुंदर दृश्य को देख सकते हैं। और इस रेस्टोरेंट में भी आपको भेजो नॉनवेज दोनों प्रकार के खाना मिल जाएगा और यहां आप दिन के 12:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक जा सकते हैं।
Address : बिस्कोमुन टॉवर, गांधी मैदान, पटना
4.Pukhtaan
अगर आप एक अच्छा डेकोरेशन वाला रेस्टोरेंट की तलाश कर रहे हैं जहां की लाइट डेकोरेशन अच्छी हो और देखने में सुंदर लगे तो Pukhtaan restaurant आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहाँ आपको एक अच्छा खाना के अलावा एक अच्छा डेकोरेशन भी देखने को मिल जाता है। और इस रेस्टोरेंट में पर पर्सन का खाने का ख़र्च 600 से ₹700 रूपये पड़ जाएगा, और यहां आप दिन के 12:30 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक जा सकते हैं।
Address : 5 वीं मंजिल, नूतन प्लाजा, बंदर बागीचा, फ्रेजर रोड, पटना
5.Nirvana
अगर आप एक सस्ते में अच्छा रेस्टोरेंट की तलाश कर रहे हैं तो निरवाना रेस्टोरेंट (Best restaurants in Boring Road Patna) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जहां आप को सस्ते में भेज और नॉन वेज दोनों खाना देखने को मिल जाएगा। और आप इस रेस्टोरेंट में फैमिली के साथ भी जा सकते हैं।
Address : पहली मंजिल, भगवती सरन एन्क्लेव, श्री कृष्णापुरी, बोरिंग रोड, पटना
6.Yo China
अगर आप एक फास्ट फूड खाना लवर हैं और चाइनीस खाना को पसंद करते हैं तो यो चाइना रेस्टोरेंट्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, हां आपको सभी प्रकार के फास्ट फूड खाना खाने को मिल जाएगा। तो अगर आप फास्ट फूड खाना जैसे कि मोमोज, चौमिन, चिली, पास्ता इत्यादि खाना चाहते हैं तो आप इस रेस्टोरेंट को विजिट कर सकते हैं। और यहां आप दिन के 12:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक जा सकते हैं।
Address : 9 टू 9 सुपर मार्केट, नूतन प्लाजा, बंदर बागीचा, फ्रेजर रोड, पटना
7.Raj Rasoi
अगर आप एक पटना में एक अच्छी फैमिली रेस्टोरेंट की तलाश कर रहे हैं तो राज रसोई रेस्टोरेंट आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जहां आप अपने पूरे फैमिली के साथ जा सकते हैं। और यहां आपको खाने में बिहारी खाना के अलावा चाइनीस फूड, नॉर्थ इंडियन फूड, साउथ इंडियन फूड इत्यादि सभी प्रकार के food मिल जाएगा। और यहां आप दिन के 12:30 बजे से लेकर रात के 10:30 बजे तक जा सकते हैं।
Address : ट्विन टॉवर लोदीपुर गाँधी मैदान, पटना
8.Foresto Paradise
अगर आप सस्ते में नॉर्थ इंडियन और चाइनीस खानों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो यह रेस्टोरेंट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, आप अपने पूरे फैमिली के साथ जाकर के नॉर्थ इंडियन और चाइनीज खानों का सस्ते में मजा उठा सकते हैं। और यहां आप दिन के 12:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक जा सकते हैं।
Address : 8 पटना वन मॉल फ्रेजर रोड, न्यू डाक बंगलो रोड, पटना
9.Cookbook Cafe
अगर आप एक यूरोपियन कल्चर बेस्ड रेस्टोरेंट की तलाश कर रहे हैं तो इस रेस्टोरेंट में आपको उसका फील यानि की अनुभव मिल सकता है, यह पटना के सबसे महंगे रेस्टोरेंट में से एक हैं। और यहां आप दिन के 12:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक जा सकते हैं।
Address : 3rd मंजिल, यूएनओ बिजनेस सेंटर, साईं मंदिर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना
10.Dosa Plaza
अगर आपको साउथ इंडियन खाना पसंद है तो आपके लिए दोसा प्लाजा रेस्टोरेंट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जहां आप एक अच्छे साउथ इंडियन खाना का लुप्त उठा सकते हैं।
Address : बिस्कोमान भवन, गांधी मैदान, पटना
तो अगर आप भी पटना घूमने गए हैं तो आपको इन रेस्टोरेंट में एक बार अपने पूरे फैमिली के साथ जरूर जाना चाहिए, यहां उपलब्ध सभी बिहार भोजन का मजा उठाना चाहिए।
इसे भी जरूर पढ़े : Top 10 hotels in Patna to visit with family
निष्कर्ष-
आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पटना में एक अच्छा रेस्टोरेंट (Restaurants in Patna) ढूंढने मे बहुत मदद मिलेगा बाकी किसी अन्य जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स मे कमैंट्स कर सकते हैं। 🙏🙏